Weather Update: राजस्थान के 31 जिलों में आज बारिश का अलर्ट, इन जिलों में बरसेंगे मेघ
राजस्थान में आसमान में बादल छाए हुए है। मानसून सक्रिय है। राजधानी जयपुर समेत प्रदेश के 31 जिलों बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार तीन जिलों में भारी बारिश होने के आसार है।
राजस्थान में आसमान में बादल छाए हुए है। राजधानी जयपुर समेत प्रदेश के 31 जिलों बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार तीन जिलों में भारी बारिश होने के आसार है। मौसम विभाग ने कुछ जिलों में भारी बारिश को लेकर येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले 5 दिनों तक राजस्थान में मानसून मेहरबान रहेगा। इसके अलावा रविवार को भी तीन जिलों को छोड़कर बाकी जिलों में बारिश होने की संभावना है।
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को जयपुर सहित दौसा, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, अलवर, अजमेर, सिरोही और झालावाड़ में अच्छी बारिश हुई। बारां के छीपाबड़ौद में 38 एमएम, किशनगंज में 17, शाहाबाद में 17, छबड़ा में 16, अटरु में 8, अन्ता में 6, जयपुर जिला कलेक्ट्रेट पर शाम पांच बजे तक दो एमएम और सुबह आठ बजे तक 25 एमएम बारिश, कोटा में 60.6, फतेहपुर में 50, माउंटआबू में 24.6, सीकर में 33, भरतपुर में 35.3 एमएम बारिश दर्ज की गई।
मध्य प्रदेश में हो रही बारिश का असर अब राजस्थान के बांधों पर दिखने लगा है। राजस्थान में बाधों का जलस्तर बढ़ने से गेट खोलने की नौबत आ गई है। झालावाड़ के कालीसिंध बांध का जलस्तर बढ़ने के बाद प्रशासन ने शुक्रवार को एक गेट खोला। यहां 819 क्यूसेक पानी की निकासी की गई। दौसा जिले में जारी बारिश के दौर के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग 21 पर दौसा के समीप ग्राम मित्रपुरा व पालावास जलमग्न हो गए हैं। पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने से घरों से लेकर स्कूल व रास्तों में पानी भर गया। टोंक, सीकर, कोटा, बारां, झालावाड़ सहित कई जिलों में बारिश हुई। इसससे किसान खुश हैं और फसलों में रौनक लौट आई।