ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News राजस्थानWeather Forecast: राजस्थान के कई इलाकों में तापमान बढ़ा, इन हिस्सों में आंधी चलने की संभावना

Weather Forecast: राजस्थान के कई इलाकों में तापमान बढ़ा, इन हिस्सों में आंधी चलने की संभावना

देश के अन्य राज्यों की तरह राजस्थान में भी कोरोना की दूसरी लहर का व्यापक असर है। इसके साथ ही प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में तापमान भी बढ़ गया है। राजस्थान के अधिकतर भागों में बीते 24 घंटे में...

Weather Forecast: राजस्थान के कई इलाकों में तापमान बढ़ा, इन हिस्सों में आंधी चलने की संभावना
Himanshu Jhaभाषा,जयपुर।Tue, 27 Apr 2021 12:56 PM
ऐप पर पढ़ें

देश के अन्य राज्यों की तरह राजस्थान में भी कोरोना की दूसरी लहर का व्यापक असर है। इसके साथ ही प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में तापमान भी बढ़ गया है। राजस्थान के अधिकतर भागों में बीते 24 घंटे में अधिकतम तापमान दो से तीन डिग्री सेल्सियस बढ़ा है। मौसम विभाग ने आगामी 48 घंटे में राज्य के कई हिस्सों में तेज हवाएं, आंधी चलने का अनुमान व्यक्त किया है।

मौसम केंद्र जयपुर के प्रवक्ता के अनुसार पिछले 24 घंटों में राज्य के ज्यादातर भागों में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज हुई है। इस दौरान सर्वाधिक अधिकतम तापमान 43.8 डिग्री सेल्सियस बाड़मेर में दर्ज किया गया।

प्रवक्ता के अनुसार अगले 48 घंटों में अधिकतम तापमान में और दो डिग्री सेल्सियस की और बढ़ोतरी होने की संभावना है। इस दौरान राज्य के ज्यादातर भागों में अधिकतम तापमान 42 से 44 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। हालांकि, 30 अप्रैल से तापमान में गिरावट का अनुमान है। वहीं, 28-29 अप्रैल को जोधपुर, बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं 20-30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के आसार हैं। 

प्रवक्ता के अनुसार 29 अप्रैल से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से जोधपुर और उदयपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है।

जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, जयपुर संभाग के जिलों में भी 30 अप्रैल को दोपहर बाद 40-50 किलोमीटर की रफ्तार से धूल भरी आंधी चलने और हल्की बारिश होने की संभावना है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें