Notification Icon
Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Vande Bharat train: Booking of Vande Bharat train running via Kota to Udaipur-Agra has started

कोटा होकर उदयपुर-आगरा के लिए चलने वाली वंदे भारत की बुकिंग हुई शुरू, जानिए किराया

राजस्थान के उदयपुर से आगरा के बीच वंदे भारत ट्रेन कोटा होकर चलाई जा रही है।रेलवे ने आईआरसीटीसी के जरिए बुकिंग भी खोल दी है।  यह ट्रेन 2 सितंबर को अपना पहला फेरा करेगी। साथ में किराया भी जारी।

Prem Narayan Meena लाइव हिंदुस्तान, जयपुरSat, 10 Aug 2024 03:10 AM
share Share

राजस्थान के उदयपुर से आगरा के बीच वंदे भारत ट्रेन कोटा होकर चलाई जा रही है।रेलवे ने आईआरसीटीसी के जरिए बुकिंग भी खोल दी है।  यह ट्रेन 2 सितंबर को अपना पहला फेरा करेगी। साथ ही वंदे भारत का किराया भी जारी कर दिया है. इसके तहत कोटा से आगरा का किराया चेयरकार (सीसी) में 830 और एग्जीक्यूटिव चेयरकार (ईसी) में 1635 रुपए तय किया गया है। जबकि कोटा से उदयपुर का किराया चेयरकार में 745 और एग्जीक्यूटिव चेयरकार में 1465 रुपए तय किया गया है। इसमें कैटरिंग का कोई चार्ज शामिल नहीं किया गया है। ट्रेन में अलग-अलग समय पर अलग-अलग फूड आइटम परोसे जाते हैं। ऐसे में कैटरिंग का चार्ज आते और जाते समय अलग-अलग तय किया गया है, जबकि आगरा से उदयपुर का किराया बिना कैटरिंग के चेयरकार में 1275 और एग्जीक्यूटिव चेयरकार में 2545 रुपए है।

उत्तरी पश्चिमी रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशिकरण ने कहा कि उदयपुर से कोटा व आगरा जाने और आने वाली वंदे भारत का किराया तय हुआ है। जिसके बाद बुकिंग भी शुरू हो गई है। इसका टिकट ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से बुक किए जा सकते हैं। इसमें कैटरिंग चार्ज के बिना और कैटरिंग चार्ज के साथ दोनों तरह से टिकट बुक किया जा सकता है। 

किराया समान, कैटरिंग चार्ज आते हो जाते समय बदल रहा

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में कोटा से आगरा के बीच 225 रुपए सीसी और 245 रुपए ईसी का कैटरिंग चार्ज है। जबकि वापसी में आगरा से कोटा के बीच सीसी में महज 65 और ईसी में 105 रुपए कैटरिंग चार्ज है। इसी तरह से आज उदयपुर से कोटा के बीच सीसी में 120 और ईसी 155 है. कोटा से उदयपुर के बीच सीसी में 285 और ईसी में 350 किराया है। ऐसे में उदयपुर से उदयपुर से आगरा का 340 सीसी और 400 ईसी में है।  जबकि वापसी में आगरा से उदयपुर का सीसी में 285 व ईसी में 350 रुपए है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें