Live Hindustan आपको पुश नोटिफिकेशन भेजना शुरू करना चाहता है। कृपया, Allow करें।

कोटा होकर चलेगी वंदे भारत, उदयपुर से आगरा फोर्ट के बीच चलाने की योजना?

रेलवे राजस्थान के उदयपुर से जयपुर के बीच में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के रूट में अब आंशिक बदलाव करने जा रहा है। इस ट्रेन का अंतिम स्टॉप अब जयपुर न होकर आगरा हो जाएगा। यात्रियों को राहत मिनलेगी।

Prem Narayan Meena लाइव हिंदुस्तान, जयपुर
Fri, 19 Jul 2024, 12:23:PM
अगला लेख

रेलवे राजस्थान के उदयपुर से जयपुर के बीच में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के रूट में अब आंशिक बदलाव करने जा रहा है। इस ट्रेन का अंतिम स्टॉप अब जयपुर न होकर आगरा हो जाएगा। वर्तमान में यह ट्रेन सप्ताह में 6 दिन उदयपुर से जयपुर के बीच आती और जाती है, लेकिन सप्ताह में 3 दिन इसके रूट में भी बदलाव किया जाएगा। इसे उदयपुर से कोटा होते हुए आगरा फोर्ट भी ले जाया जाना है. ऐसे में सप्ताह में तीन दिन कोटा होकर उदयपुर और आगरा के बीच ट्रेन चलाई जानी प्रस्तावित हो गई है। रेलवे की योजना इस 1 सितंबर से चलाने की है। रेलवे दोनों रूटों पर ट्रेन को अलग-अलग नंबर से संचालित करेगा।

वर्तमान में उदयपुर सिटी से यह 7:50 पर चलती है, दोपहर 14:10 पर जयपुर पहुंचती है। अब इसे उदयपुर से सुबह 5:45 पर चलाने की योजना बनी है, इसके बाद दोपहर 2:30 बजे यह आगरा पहुंचेगी। यहां से 3 बजे रवाना होकर रात 11:45 पर उदयपुर पहुंचेगी। इसी तरह से कोटा होकर चलने वाली ट्रेन का भी समय रहेगा। वर्तमान में इसकी समय सारणी जारी की गई है। अब जल्दी ही इसकी किराया सूची भी जारी होगी, इसके बाद यात्री ऑनलाइन और ऑफलाइन बुकिंग भी कर सकेंगे।

सूत्रों के अनुसार उदयपुर से आगरा आने जाने वाली ट्रेन बुधवार शुक्रवार और रविवार को 3 दिन चलेगी। फिलहाल उदयपुर से राणा प्रताप नगर, मावली, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, विजयनगर, अजमेर व किशनगढ़ स्टेशन रुकती हुई दोपहर 14:10 पर जयपुर पहुंचती है। अब जयपुर से आगे दौसा, बांदीकुई, खेड़ली, नंदबई, भरतपुर व अछनेरा जंक्शन पर हॉल्ट करेगी। जबकि कोटा होकर चलने वाली ट्रेन सोमवार, गुरुवार और शनिवार को चलेगी. कोटा होकर इसका रूट राणा प्रताप नगर, मावली जंक्शन, चंदेरिया कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, बयाना होते हुए तय किया गया है। 

हमें फॉलो करें
ऐप पर पढ़ें
News Iconराजस्थान की अगली ख़बर पढ़ें
Rajasthan NewsJaipur NewsVande Bharat ExpressRailway
होमफोटोशॉर्ट वीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशन