'ये मोदी का भारत है', बांग्लादेश जैसी स्थित पर बोले- केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत
राजस्थान से आने वाले केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भारत में बांग्लादेश जैसी स्थिति उत्पन्न होने की बात करने वालों पर निशाना साधा है। कहां-यह मोदी का भारत है।
राजस्थान से आने वाले केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भारत में बांग्लादेश जैसी स्थिति उत्पन्न होने की बात करने वालों को दो टूक जवाब दिया। शेखावत ने कहा कि ये बांग्लादेश नहीं है, ये भारत है और ये मोदी जी का भारत है। सपने में भी ऐसा सोचेंगे वालों को उनके साथ क्या होने वाले है? उन्हें अपने आप ही समझ लेना चाहिए। केंद्रीय मंत्री शेखावत शनिवार को जोधपुर पहुंचे। एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में बांग्लादेश में उपजे हालातों पर शेखावत ने कहा कि बांग्लादेश में जो कुछ हुआ, वो अप्रत्याशित भी था और अस्वीकार्य भी, लेकिन भारत सरकार निरंतर उस पर दृष्टि बनाए हुए है। वहां हालात सुधरें। एक बार वापस ठीक से कानून व्यवस्था पटरी पर आए। वहां सरकार का अस्तित्व स्थापित हो। पूरा विश्व इसको बहुत गंभीरता के साथ देख रहा है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत में बांग्लादेश जैसे हालात बन जाएंगे, ऐसी बातें करना दुर्भाग्यपूर्ण है। कुछ लोगों ने इस तरह की टीका-टिप्पणियां की हैं। भारत में इस टेम्पलेट को दोहराने की बात की है। वो शायद ये नहीं जानते कि ये बांग्लादेश नहीं है, ये भारत है, और ये मोदी जी का भारत है। ऐसा करने वालों को अपने आप ही समझ लेना चाहिए कि उनके साथ क्या होने वाले है?
सपा सांसद जया बच्चन के राज्यसभा में किए व्यवहार और सभापति पर की टिप्पणी के संबंध में पूछे जाने पर शेखावत ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है। आसन के प्रति सर्वोच्च सम्मान होना चाहिए। सदन में आचरण और व्यवहार करते हुए कोई भी व्यक्ति अपने आचरण, व्यवहार या बोली से किसी के प्रति ठेस पहुंचाने वाली बात करे, यह भारत जैसे परिपक्व होते हुए लोकतंत्र में नितांत अस्वीकार्य है। दुर्भाग्य से इस तरह की घटनाएं जब होती हैं तो मन दुःखी होता है। शेखावत ने कहा कि अभी हमने राजस्थान विधानसभा में भी इसी तरह की घटना देखी थी। जिस तरह के शब्द का प्रयोग आसन के लिए किया गया था, वरिष्ठ नेता के द्वारा किया गया था, मुझे लगता है कि कोई भी व्यक्ति इसकी भर्त्सना किए बगैर नहीं रह सकेगा।
राजस्थान को स्वदेश दर्शन योजना के तहत मिले चार सर्किट के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी तो शुरुआत है, लेकिन एक बात सभी को समझनी होगी कि टूरिज्म संविधान की व्यवस्था के अनुरूप राज्य सरकार का विषय है। प्रधानमंत्री मोदी जी के दूसरे कालखंड के समय में ये सर्किट दिए गए थे। आने वाले समय में राज्य सरकार के साथ मिलकर पूरे क्षेत्र में और किस तरह से टूरिज्म को बढ़ा सकते हैं, उस दिशा में काम होगा। राज्य सरकार से यदि टूरिज्म को लेकर प्रस्ताव मिलेंगे तो गंभीरता के साथ में विचार भी करेंगे और उनको आगे भी बढ़ाएंगे। जोधपुर एयरपोर्ट को लेकर उन्होंने कहा कि इस वर्ष के अंत तक हम इस स्थिति में होंगे कि एयरपोर्ट के नए टर्मिनल बिल्डिंग का उद्घाटन कर सकें। लगभग 45% से ज्यादा काम पूरा हो चुका है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।