ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News राजस्थानश्रीगंगानगर में 10 करोड़ की हेरोइन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, पकड़ में ऐसे आए

श्रीगंगानगर में 10 करोड़ की हेरोइन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, पकड़ में ऐसे आए

राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में 10 करोड़ की हेरोइन के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। श्रीगंगानगर एसपी गौरव यादव के मुताबिक एक तस्करी के बड़े गिरोह का पर्दाफास किाय गया है।

श्रीगंगानगर में 10 करोड़ की हेरोइन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, पकड़ में ऐसे आए
Prem Meenaलाइव हिंदुस्तान,जयपुरWed, 31 Jul 2024 10:48 AM
ऐप पर पढ़ें

राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में 10 करोड़ की हेरोइन के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। श्रीगंगानगर एसपी गौरव यादव ने बताया कि इसी महीने की 19 जुलाई को श्रीकरणपुर सेक्टर में नग्गी बॉर्डर के पास स्थित एक गांव से दो किलो हेरोइन और एक स्मार्टफोन बरामद हुआ था। इस मामले में जांच करते हुए जिले की गजसिंहपुर पुलिस ने हेरोइन तस्करी के बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है।उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया गया है।

पुलिस ने आरोपी तस्करों के पास तस्करी कर अर्जित किए गए 4 लाख 20 हजार रुपए और एक कार जब्त की है। एसपी ने बताया कि पकड़े गए तस्कर सतपाल सिंह और अंग्रेज सिंह स्थानीय निवासी हैं। उन्होंने बताया कि इन दोनों के पंजाब में बड़े तस्करों से संबंध हैं और इनके तस्करों से रिश्तेदारी है। 19 जुलाई को पंजाब के फाजिल्का से एक महिला अपने बेटे और सतपाल सिंह के भाई के साथ गांव आई थी और पाकिस्तान से आई हेरोइन की आठ किलो खेप में से 6 किलो अपने साथ लेकर गई थी। पंजाब की फाजिल्का पुलिस ने अगले दिन उसे पकड़ लिया और अब वे पंजाब पुलिस की गिरफ्त में हैं।

उल्लेखनीय है कि  पिछले हफ्ते पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए भारत में 40 करोड़ की हेरोइन की तस्करी की गई। इसमें से 30 करोड़ की हेरोइन भारतीय तस्कर लेकर फरार हो गए, जबकि 10 करोड़ की हेरोइन पुलिस के हाथ लगी है। साथ ही पुलिस ने एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया है। दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।