ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News राजस्थानराजस्थान में भारी बारिश, 6 ट्रेन रद्द, 7 का रूट बदला; जानिए ये ट्रेन हुई रद्द

राजस्थान में भारी बारिश, 6 ट्रेन रद्द, 7 का रूट बदला; जानिए ये ट्रेन हुई रद्द

राजस्थान में भारी बारिश की वजह से आज 6 ट्रेन रद्द कर दी गई है। जबकि 7 का रूट बदला गया है। जोधपुर मंडल के केरला-रोहट, मारवाड़ खारा-मारवाड़ बीठडी व फलोदी-मलार के बीच पानी भराव यातायात प्रभावित है।

राजस्थान में भारी बारिश, 6 ट्रेन रद्द, 7 का रूट बदला; जानिए ये ट्रेन हुई रद्द
Prem Meenaलाइव हिंदुस्तान,जयपुरWed, 07 Aug 2024 10:53 AM
ऐप पर पढ़ें

राजस्थान में बारिश का दौर जारी है। भारी बारिश की वजह से आज यानी 7 अगस्त को 6 ट्रेन रद्द कर दी गई है। जबकि 7 का रूट बदला गया है। इससे पहले मंगलवार को भी कई ट्रेनें रद्द की गई थी। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि जोधपुर मंडल के केरला-रोहट, मारवाड़ खारा-मारवाड़ बीठडी व फलोदी-मलार के बीच पानी भराव होने के कारण रेल यातायात प्रभावित है। इसके अलावा कई और रूट पर भी पानी भरा हुआ है। ऐसे में आज 6 ट्रेन रद्द और एक ट्रेन आंशिक रद्द की गई। वहीं, 7 ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से संचालित किया जा रहा है।

जानिए ये ट्रेन रद्द

रेलवे के अनुसार आज जोधपुर-साबरमती (12461), जोधपुर-साबरमती (14821), जोधपुर-भीलड़ी (04841), भीलड़ी-जोधपुर (04842) और साबरमती-जोधपुर (12462) रद्द रहेगी। वहीं, साबरमती-जोधपुर (14822) 8 अगस्त 2024 को रद्द रहेगी। इसके अलावा जैसलमेर-काठगोदाम (15013) आज जैसलमेर-जोधपुर के बीच आंशिक रद्द रहेगी।

इन ट्रेनों के रूट बदले

वलसाड-जोधपुर (19055) परिवर्तित मार्ग महेसाना-पाटन-भीलडी-समदडी-लूनी, बेंगलुरु-जोधपुर (16508) परिवर्तित मार्ग महेसाना-पाटन-भीलडी-समदडी-लूनी, पुणे-बीकानेर (20476) परिवर्तित मार्ग महेसाना-पाटन-भीलडी-समदडी-लूनी, जोधपुर-बेंगलुरु (16533) परिवर्तित मार्ग लूनी- समदडी-भीलडी-पाटन-महेसाना, जम्मूतवी-गांधीनगर कैपिटल (19224) परिवर्तित मार्ग लूनी- समदडी-भीलडी-पाटन-महेसाना, लालगढ़-काचीगुड़ा स्पेशल (07054) परिवर्तित मार्ग लूनी- समदडी-भीलडी-पाटन-महेसाना और जोधपुर-इंदौर (14801) परिवर्तित मार्ग मेड़ता रोड-फुलेरा-अजमेर होकर चलेगी।