Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Teacher commits suicide due to sextortion in Bharatpur was blackmailing by making obscene videos

सेक्सटॉर्शन के चलते शिक्षक ने किया सुसाइड, अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर रहे थे

राजस्थान के भरतपुर में  साइबर ठगी का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक शिक्षक ने सुसाइड कर लिया। साइबर ठग अश्लील वीडियो बनाकर मध्य प्रदेश के एक शिक्षक को ब्लैकमेल कर रहे थे। पुलिस जांच में जुटी।

सेक्सटॉर्शन के चलते शिक्षक ने किया सुसाइड, अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर रहे थे
Prem Narayan Meena लाइव हिंदुस्तान, जयपुरWed, 7 Aug 2024 09:10 AM
share Share

राजस्थान के भरतपुर में  साइबर ठगी का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक शिक्षक ने सुसाइड कर लिया। साइबर ठग अश्लील वीडियो बनाकर मध्य प्रदेश के एक शिक्षक को ब्लैकमेल कर रहे थे।  शिक्षक ठगों की डिमांड पूरी नहीं कर पाया और क्षुब्ध होकर उसने खुदकुशी कर ली। मामले में डीग की कामां थाना पुलिस ने एक नाबालिग को निरुद्ध करने के साथ ही एक ठग को गिरफ्तार किया है। आईजी राहुल प्रकाश ने बताया कि साइबर मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा के कस्बा अमरवाड़ा निवासी सुरेश (27) पुत्र बलदेव सरकारी शिक्षक के रूप में प्राथमिक शाला हिवरा सनी में कार्यरत था। साइबर ठगों ने शिक्षक को झांसे में लेकर उसे वीडियो कॉल किया और उसका अश्लील वीडियो बना लिया। अश्लील वीडियो बनाकर ठग लगातार शिक्षक को ब्लैकमेल करने लगे और रुपयों की मांग करते रहे। 

सरकारी शिक्षक, ठगों की अवैध मांग पूरी नहीं कर पाया तो ठगों ने वीडियो वायरल करने की धमकी दी। ठगों की ब्लैकमेलिंग से परेशान सरकारी शिक्षक ने 6 जून, 2024 को आत्महत्या कर ली। मामले में डीग जिले के थाना कामां पुलिस ने ठगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक विधि से संघर्षरत बालक सहित दो अपराधी को गिरफ्तार किया है।

उल्लेखनीय है कि डीग जिले के मेवात क्षेत्र के ठगों द्वारा लगातार लोगों को ठगी का शिकार बनाया जा रहा है। ठगों पर लगाम लगाने के लिए रेंज पुलिस की ओर से ऑपरेशन एंटी वायरस अभियान चला रखा है, जिसके तहत हर दिन कार्रवाई कर ठगों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जा रहा है। आईजी राहुल प्रकाश ने बताया कि ठगों के खिलाफ यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें