कालेज में छात्र दे रहे थे परीक्षा अचानक निकला सांप; युवती ने ऐसे पकड़ा जैसे कोई खिलौना हो- VIDEO
जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट मार्ग पर स्थित निजी कॉलेज में परीक्षा के दौरान बड़ा सांप निकल आया। इससे छात्र और शिक्षकों में अफरा तफरी फैल गई। देखें एक युवती ने सांप का कैसे रेस्क्यू किया।

मध्य प्रदेश के जबलपुर में डुमना एयरपोर्ट मार्ग पर स्थित निजी महाविद्यालय में परीक्षा के दौरान ही बड़ा सा सांप निकल आया। इससे छात्रों में अफरा तफरी मच गई। छात्र छात्राओं के साथ शिक्षक भी डर गए। कॉलेज प्रबंधन तक जब बात पहुंची तो उसने सूचना देकर एक सर्प मित्र को बुलाया। सर्प विशेषज्ञ अंकिता पांडे ने कुशलतापूर्वक सांप का रेस्क्यू किया। बाद में सांप को जंगल में छोड़ दिया गया। सांप के पकड़े जाने के बाद छात्र और शिक्षकों ने राहत की सांस ली। सांप की लंबाई पांच फुट से ज्यादा बताई जाती है।
जिस समय 5 फुट लंबा सांप कॉलेज में घुसा उस दौरान छात्र मौजूद थे जो परीक्षा दे रहे थे। कॉलेज प्रबंधन ने सूचना देकर सर्प विशेषक को बुलाया। सर्प विशेषज्ञ अंकिता पांडे ने कुशलतापूर्वक सांप का रेस्क्यू करते हुए उसे डुमना के जंगल में छोड़ दिया। सांप के पकड़े जाने के बाद छात्र और शिक्षकों को राहत महसूस हुई। सर्प विशेषज्ञ अंकिता पांडे ने बताया कि उन्हें सुबह कॉलेज से फोन आया कि परिसर में एक सांप घुस आया है। इसके चलते छात्रों और टीचरों में दहशत बनी हुई है। इसके बाद मैं मौके पर पहुंची।
अंकिता पांडे ने कहा- मेरे साथ स्नैक एक्सपर्ट डॉ. संदेश तिवारी भी मौजूद थे। करीब आधे घंटे तक पूरे हॉल में सांप को तलाश किया। इस दौरान इन्वर्टर की बैटरी के पास करीब 5 फुट लंबा सांप बैठा नजर आया। मैंने सांप को पकड़ा और डुमना के जंगल में छोड़ दिया। अंकिता का कहना है कि उन्होंने सांप का रेसकियू डॉ. संदेश तिवारी से सीखा है। वह हमेशा उनके निर्देश पर काम करती हैं। आज के रेस्क्यू में भी डॉ. संदेश उनके साथ मौजूद थे। उनके निर्देशन में यह रेस्क्यू किया गया।
