ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News राजस्थानपत्नी और 4 बेटों को फंदे से लटकाया, फिर खुद भी झूल गया फांसी; घर से मिलीं 6 लाशें

पत्नी और 4 बेटों को फंदे से लटकाया, फिर खुद भी झूल गया फांसी; घर से मिलीं 6 लाशें

छह लोगों की मौत की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस लोगों से पूछताछ कर रही है। लाशों को उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए स्वास्थ्य केंद्र भेजा जा रहा है। यह घटना उदयपुर में गोगुंदा थाना क्षेत्र की है।

पत्नी और 4 बेटों को फंदे से लटकाया, फिर खुद भी झूल गया फांसी; घर से मिलीं 6 लाशें
Praveen Sharmaउदयपुर। लाइव हिन्दुस्तानMon, 21 Nov 2022 11:56 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

राजस्थान के उदयपुर के एक गांव में सोमवार सुबह एक ही परिवार के छह लोगों की मौत की खबर से पूरे गांव में हड़कंप मच गया। पति-पत्नी और उनके चार बेटे अपने ही घर में फांसी के फंदे पर लटके मिले। मौके पर पहुंची पुलिस लोगों से पूछताछ कर रही है। लाशों को उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। यह घटना उदयपुर में गोगुंदा थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के अनुसार, झाड़ोली पंचायत के गोल नेड़ी गांव में प्रकाश प्रजापत (30), उसकी पत्नी दुर्गा बाई (27) और चार मासूम बेटे सोमवार को अपने आधे पक्के व आधे कच्चे मकान में फांसी के फंदे पर लटके हुए मिले। इन चारों बेटों में सबसे बड़ा बेटा 8 साल, दूसरे नंबर का बेटा 5 साल, तीसरे नंबर का बेटा 3 साल और सबसे छोटा बेटा 2 साल का है। मृतक के भाई को सबसे पहले इस वारदात की जानकारी मिली और उसने ही पुलिस और गांववालों को सूचना दी।

बताया जा रहा है कि प्रकाश ने अपनी पत्नी और 4 बेटों की को फांसी के फंदे पर लटकाने के बाद खुद भी खुद भी खुदकुशी कर ली। सुबह जब परिवार के अन्य सदस्यों को पता चला तो आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई।

झाड़ोली पंचायत के सरपंच पदमाराम ने बताया कि वो सुबह करीब साढ़े नौ बजे पंचायत मुख्यालय पर आए तो कुछ लोगों ने बताया कि नेड़ी गांव में एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई। यह खबर सुनकर मैं भी मौके पर आया हूं। पुलिस शवों का पंचनामा तैयार कर रही है।  

नवरात्रि के बाद से काम पर नहीं गया था प्रकाश

गांववालों के मुताबिक, प्रकाश कमाने के लिए बाहर जाता था। नवरात्रि पर वह घर लौटा था, उसके बाद वह बाहर नहीं गया। परिवार में झगड़े के बारे में भी किसी को कोई खबर नहीं है। पुलिस के अनुसार, दोपहर तक पाेस्टमॉर्टम होगा। इसके बाद ही अंतिम संस्कार किया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें