जयपुर में सरस दूध 2 रुपये लीटर हुआ महंगा, 11 अगस्त से लागू होगी बढ़ी हुई कीमतें
राजस्थान के जयपुर में सरस दूध के दाम बढ़ गए हैं। जयपुर जिला दुग्ध उत्पादन सहकारी संघ (जयपुर डेयरी) की बढ़ी हुई कीमतें 11 अगस्त की शाम को होने वाली सप्लाई से लागू होगी।ॉआमजन पर बड़ा भार पड़ा है।
राजस्थान के जयपुर में सरस दूध के दाम बढ़ गए हैं। जयपुर जिला दुग्ध उत्पादन सहकारी संघ (जयपुर डेयरी) की बढ़ी हुई कीमतें 11 अगस्त की शाम को होने वाली सप्लाई से लागू होगी। डेयरी प्रशासन ने दूध के सभी ब्रांड पर 2 रुपए प्रति लीटर का इजाफा किया है। उल्लेखनीय है कि जुलाई महीने में डेयरी संघ ने दूध की कीमतें बढ़ाने के संकेत दिए थे। आधिकारिक तौर पर अब कीमतें बढ़ा दी गई है। दूध की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर जयपुर डेयरी ओर से कहा गया है सरस दूध पर सिर्फ 2 रूपए की बढ़ोतरी की गई है। ताकि लोगों पर ज्यादा भार न पड़े। इससे पहले आखिरी बार जयपुर डेयरी ने 2023 में दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की थी। इस समय जयपुर डेयरी में सरस टोंड (नीला) 50 रुपए लीटर, स्टैंडर्ड हरा 56 रुपए, गोल्ड 64 रुपए और डीटीएम 42 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। अब सभी की कीमतों में 2 का इजाफा हो गया है।
बता दें हाल ही में जयपुर डेयरी की ओर से 6 नये मिल्क प्रोडक्टस लॉन्च किए। इनमें गाय का दूध 56 रुपए लीटर, तड़का छाछ 250 मिली 15 रुपए, पुदीना छाछ 250 मिलीय़ 15 रुपए, स्ट्रॉबरी आइसक्रीम कप 90 मिली. 15 रुपए, वनीला शुगर फ्री आइसक्रीम कप 90 मिली। 25 रुपए और अमेरिकन नट्स आइसक्रीम कप 90 मिली। 25 रुपए शामिल हैं।
ये सभी मिल्क प्रोडक्ट्स हर बूथ और शॉप-एजेंसी पर मिलेंगे। इनकी सप्लाई के लिए डेयरी की ओर से अलग से कंट्रोल रूम और इमरजेंसी वैन लगाई जाएंगी। ताकि कोई भी डिमांड आए तो उसे पूरा किया जा सके।