ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News राजस्थानRPSC: सहायक आचार्य कॉलेज शिक्षा विभाग विभिन्न पदों की साक्षात्कार तिथि जारी, अनुप्रति कोचिंग योजना की अंतिम तिथि बढ़ाई

RPSC: सहायक आचार्य कॉलेज शिक्षा विभाग विभिन्न पदों की साक्षात्कार तिथि जारी, अनुप्रति कोचिंग योजना की अंतिम तिथि बढ़ाई

RPSC ने सहायक आचार्य - होम साइंस (एजुकेशन एक्सटेंशन) प्रतियोगी परीक्षा 2020 के साक्षात्कार का परिणाम जारी कर दिया। सहायक आचार्य कॉलेज शिक्षा विभिन्न पदों की साक्षात्कार तिथि भी जारी कर दी है।

RPSC: सहायक आचार्य कॉलेज शिक्षा विभाग विभिन्न पदों की साक्षात्कार तिथि जारी, अनुप्रति कोचिंग योजना की अंतिम तिथि बढ़ाई
Prem Meenaलाइव हिंदुस्तान,जयपुरThu, 18 Aug 2022 09:14 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा गुरुवार को सहायक आचार्य - होम साइंस (एजुकेशन एक्सटेंशन) प्रतियोगी परीक्षा 2020 के साक्षात्कार का परिणाम जारी किया गया।  सचिव एचएल अटल ने बताया कि कॉलेज शिक्षा विभाग में सहायक आचार्य- होम साइंस (एजुकेशन एक्सटेंशन) के पदों के लिए आयोजित लिखित परीक्षा के परिणाम में अस्थाई रूप से सफल घोषित अभ्यर्थियों के साक्षात्कार 16 अगस्त 2022 को आयोजित किए गए थे।  साक्षात्कार के बाद संबंधित सेवा नियमानुसार 8 अभ्यर्थियों को मुख्य सूची में सफल घोषित किया गया है। एक अभ्यर्थी का परिणाम माननीय राजस्थान उच्च न्यायालय के आदेशों की पालना में सील्ड कवर रखा गया है। परिणाम संबंधी विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

कोरोना गाइडलाइन की पालना भी करनी होगी

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा गुरूवार को सहायक आचार्य  (कॉलेज शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2020 के विभिन्न पदों की साक्षात्कार तिथि जारी की गई। सचिव श्री एचएल अटल ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रमानुसार 29 अगस्त 2022 को उर्दू तथा 29 एवं 30 अगस्त 2022 को चित्रकला विषय के पदों हेतु साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार 6 से 8 सितंबर 2022 तक समाजशास्त्र तथा 12 से 15 सितंबर 2022 तक अर्थशास्त्र विषय के पदों हेतु साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा। जिन अभ्यर्थियों ने विस्तृत आवेदन-पत्र आयोग को प्रस्तुत नहीं किए हैं, वे अभ्यर्थी विस्तृत आवेदन-पत्र साक्षात्कार के समय दो प्रतियों में मय समस्त प्रमाण-पत्रों की फोटो प्रतियों सहित आवश्यक रूप से प्रस्तुत करें। विस्तृत आवेदन-पत्र को आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। साक्षात्कार में सम्मिलित होने वाले सभी अभ्यर्थी अपने समस्त मूल-प्रमाण पत्र मय फोटो प्रति अवश्य साथ लाएं। इनके अभाव में अभ्यर्थियों को साक्षात्कार से वंचित कर दिया जाएगा। अभ्यर्थियों को राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन की पालना भी करनी होगी।

 ऑनलाईन आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि बढाई

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजनान्तर्गत विभिन्न प्रोफेशनल कोर्स एवं नौकरियों के लिए आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी उत्कृष्ट ढंग से कराने एवं समान अवसर प्रदान करने के लिए विभाग द्वारा ऑनलाईन पोर्टल पर सूचीबद्ध कोचिंग संस्थानों में कोचिंग करने हेतु इच्छुक अभ्यर्थियों से वर्ष 2022-23 के लिए ऑनलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाने की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। डॉ. समित शर्मा, शासन सचिव, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने बताया कि पूर्व में इस योजनान्तर्गत अभ्यर्थियों के ऑनलाईन आवेदन दिनांक 15 अगस्त 2022 निर्धारित की गई थी जिसे अब दिनांक 25 अगस्त 2022 तक बढ़ा दिया गया है। अतः इच्छुक अभ्यर्थियों द्वारा अपने ऑनलाइन आवेदन SSO Portal (https://sso.rajasthan.gov.in) द्वारा SJMS SMS APP पर दिनांक 25 अगस्त 2022 तक ऑनलाईन किये जा सकते है। योजना एवं पात्रता का विस्तृत विवरण विभागीय वेबसाईट www.sje.rajasthan.gov.in पर प्रदर्शित है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें