Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Roar of tiger will not be heard in Biological Park of Kota death of tiger canal

कोटा के बायोलॉजिकल पार्क में नहीं सुनाई देगी बाघ की दहाड़, बाघ नाहर की मौत 

राजस्थान के कोटा के अभेड़ा बायोलॉजिकल पार्क में अब बाघ नाहर की दहाड़ कभी सुनाई नहीं देगी। बायोलॉजिकल पार्क में शुक्रवार को सुबह बाघ नाहर की मौत हो गई। मार्च में जयपुर के नाहरगढ़ पार्क से लाया था।

कोटा के बायोलॉजिकल पार्क में नहीं सुनाई देगी बाघ की दहाड़, बाघ नाहर की मौत 
Prem Narayan Meena लाइव हिंदुस्तान, कोटाFri, 9 Aug 2024 08:12 AM
हमें फॉलो करें

राजस्थान के कोटा के अभेड़ा बायोलॉजिकल पार्क में अब बाघ नाहर की दहाड़ कभी सुनाई नहीं देगी। बायोलॉजिकल पार्क में शुक्रवार को सुबह बाघ नाहर की मौत हो गई। बाघ को पिछले साल ही मार्च में जयपुर के नाहरगढ़ पार्क से लाया था। जयपुर से नाहर और बाघिन महल कोटा आने के बाद साथ रह रहे थे, लेकिन 17 साल 10 महीने 19 दिन के बाद नाहर ने दम तोड़ दिया।दरअसल गुरुवार की शाम को करीब सवा छह बजे नाहर को डिस्प्ले एरिया से नाइट शेल्टर में शिफ्ट किया जा रहा था, तो पाया गया कि बाघ का पिछला हिस्सा मूव नहीं कर पाया। बाघ गोल घूमकर नीचे गिर गया। इसकी सूचना चिकित्सकों को देकर इलाज शुरू करवाया। इसके बावजूद नाहर की हालत में सुधार नजर नहीं आया। रात भर बाघ पर नजर रखी गई। सुबह उसे मृत घोषित कर दिया गया।

कोटा के अभेड़ा बायलोजिकल पार्क में नर बाघ नाहर की मौत हो गई। बाघ नाहर 17 साल 10 महीने 19 दिन का था। बाघर नाहर को 17 महीने पहले ही बाघिन महक के साथ जयपुर के नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क से कोटा शिफ्ट किया गया था। डीसीएफ वाइल्ड लाइफ अनुराग भटनागर ने बताया कि बाघ को डिसप्ले एरिया से नाईट शेल्टर में लेने की कोशिश की। तो बाघ का पिछला हिस्सा मूवमेंट नहीं हो पा रहा था।

बाघ थोड़ा गोल-गोल घूम कर गिर गया था। इसके बाद वरिष्ठ पशु चिकित्सक व उच्च अधिकारी को सूचना दी। बाघ नाहर का जन्म 20 अक्टूबर 2006 को भोपाल में हुआ था। 23 मार्च 2013 को इसे जयपुर के नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में शिफ्ट किया गया था। करीब 10 साल से बाघ नाहर जयपुर पार्क में था। जिसे मार्च 2023 में बाघिन महक के साथ कोटा शिफ्ट किया गया था।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें