REET Leak 2022: पेपर सोशल मीडिया पर वायरल करने वाला आरोपी QR कोड से पकड़ में आया, जानें पूरा मामला

रीट परीक्षा 2022 का पेपर सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले आरोपी को जालौर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जालोर एएसपी डॉ. अनुकृति उज्जेनियां के अनुसार आरोपी सरवन खान को जेल भेज दिया गया है।

offline
REET Leak 2022: पेपर सोशल मीडिया पर वायरल करने वाला आरोपी QR कोड से पकड़ में आया, जानें पूरा मामला
Prem Meena लाइव हिंदुस्तान , जयपुर
Tue, 2 Aug 2022 12:35 PM

रीट परीक्षा 2022 का पेपर सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले आरोपी को जालौर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जालोर एएसपी डॉ. अनुकृति उज्जेनियां के अनुसार रीट में चौथी पारी के प्रश्न पत्र पुस्तिका के पेज फाड़कर ले जाने वाले परीक्षार्थी को गिरफ्तार किया गया। उसको कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। आरोपी सरवन खान जालोर की रानीवाड़ा तहसील के वगतपुरा का रहने वाला है।उल्लेखनीय है कि राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने पेपर ट्वीट किया था। सोशल मीडिया पर वायरल हो चौथी पारी के पेपर को पोस्ट किया था। ये प्रश्न पत्र सामाजिक अध्ययन विषय का था। उन्होंने प्रदेश सरकार की व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े करते हुए गड़बड़ी का आरोप भी लगाया था।

24 जुलाई को चौथी पारी के प्रश्न पत्र को फाड़कर ले गया आरोपी

दरअसल, रीट-2022 में 24 जुलाई को चौथी पारी के प्रश्न पत्र को फाड़कर ले जाने वाले परीक्षार्थी को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने ढूंढ लिया है। इस परीक्षा में हर पेपर का अलग क्यूआर कोड था। सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस पेपर के क्यूआर कोड की जांच के बाद बोर्ड ने जालोर के परीक्षार्थी सरवन खान को गिरफ्तार किया है। इस बार रीट परीक्षा में स्पष्ट निर्देश थे कि परीक्षार्थी प्रश्न पत्र पुस्तिका साथ नहीं ले जा सकते। इसे वीक्षकों को सौंपना है। लेकिन जालोर का एक अभ्यर्थी लेवल-2 के पेपर के कुछ पन्ने फाड़कर साथ ले गया था। बाकी पुस्तिका जमा करा दी थी।

आरोपी जालौर का रहने वाला है

सोशल मीडिया पर 25 जुलाई को वायरल हुए पेपर की तस्वीरें माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने गोपनीय प्रेस को भेजीं। इसमें सामने आया कि ये पन्ने जालोर जिले की चौथी पारी के संभव हैं। बोर्ड ने जालोर जिले से पहुंची सभी केंद्रों की प्रश्न पत्र पुस्तिकाओं को जांचा। इसमें केंद्र संख्या 51808 के बक्से में रखी एक पुस्तिका के पृष्ठ संख्या 79 से 90 तक गायब थे। पुलिस जांच में सामने आया कि ये केंद्र दयापुरा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में था। इस केंद्र में कॉपी क्रमांक 4221714 और सीरीज बी के कई पेज गायब थे। ये कॉपी सरवन खान (नामांकन संख्या 518702764) को आवंटित की गई थी। सरवन जालोर की रानीवाड़ा तहसील के वगतपुरा का रहने वाला है।

हमें फॉलो करें
ऐप पर पढ़ें

राजस्थान की अगली ख़बर पढ़ें
Reet 2022 Paper Leak Case Open Rajasthan News
होमफोटोवीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशनट्रेंडिंग ख़बरें