Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Rakshbandhan special train: Kota Railway Division decided to run a special train between Hazrat Nizamuddin and Indore

कोटा रेल मंडल: रक्षाबंधन पर कंफर्म नहीं है टिकट तो न हो परेशान, रेलवे ने की ये तैयारी

रक्षाबंधन पर रेलवे ने हजरत निजामुद्दीन से इंदौर के बीच विशेष रेलगाड़ी राखी से पहले चलाने का निर्णय किया है।कोटा रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य अधिकारी ने यह जानकारी दी। यात्रियों को बड़ी राहत मिली है।

कोटा रेल मंडल: रक्षाबंधन पर कंफर्म नहीं है टिकट तो न हो परेशान, रेलवे ने की ये तैयारी
Prem Narayan Meena लाइव हिंदुस्तान, जयपुरThu, 8 Aug 2024 10:13 AM
हमें फॉलो करें

रक्षाबंधन पर रेलवे ने हजरत निजामुद्दीन से इंदौर के बीच विशेष रेलगाड़ी राखी से पहले चलाने का निर्णय किया है।कोटा रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य अधिकारी रोहित मालवीय ने बताया कि यह विशेष ट्रेन 04412 हजरत निजामुद्दीन से 14 अगस्त को रवाना होकर वाया कोटा होते हुए 15 अगस्त को इंदौर पहुंचेगी। इसी तरह 04411 इंदौर से 15 अगस्त को रवाना होकर 16 अगस्त को हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी। इस राखी स्पेशल ट्रेन में 21 कोच है. इसमें एसएलआर, जनरल, स्लीपर, थर्ड एसी और सेकंड एसी के कोच है। इंदौर से निजामुद्दीन के बीच यह ट्रेन नो स्टेशनों पर स्टॉपेज करेगी।

मालवीय ने बताया कि ट्रेन उज्जैन, नागदा, शामगढ़, रामगंज मंडी, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, भरतपुर व मथुरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी। यह 14 अगस्त की रात 23:15 पर हजरत निजामुद्दीन से रवाना होगी। अगले दिन सुबह 6:25 पर कोटा पहुंचेगी, 10 मिनट के स्टॉपेज के बाद 6:35 पर कोटा से रवाना होकर दोपहर 1:00 बजे इंदौर पहुंच जाएगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 04411 इंदौर स्टेशन से 15 अगस्त दोपहर 3:00 बजे रवाना होगी, रात 21:35 पर कोटा पहुंचेगी, 10 मिनट के हॉट के बाद यह 21:45 पर कोटा से रवाना हो जाएगी और अगले दिन सुबह 4:40 पर हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी। 

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें