Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Rajya Sabha By Election: By-election for one Rajya Sabha seat in Rajasthan will be held on September 3

राजस्थान में क्या कांग्रेस बचा पाएगी राज्यसभा की अपनी एक सीट, समझें गणित

राजस्थान में राज्यसभा की एक सीट के लिए उप चुनाव 3 सितंबर को होगा। भारत निर्वाचन आय़ोग ने तारीख का ऐलान कर दिया है। केसी वेणुगोपाल के सांसद बनने से राजस्थान में एक सीट खाली हुई है। बीजेपी की जीत तय है।

राजस्थान में क्या कांग्रेस बचा पाएगी राज्यसभा की अपनी एक सीट, समझें गणित
Prem Narayan Meena लाइव हिंदुस्तान, जयपुरWed, 7 Aug 2024 08:56 AM
share Share

राजस्थान में राज्यसभा की एक सीट के लिए उप चुनाव 3 सितंबर को होगा। भारत निर्वाचन आय़ोग ने तारीख का ऐलान कर दिया है। राजस्थान से राज्यसभा सांसद रहे केसी वेणुगोपाल का कार्यकाल जून 2026 तक था। लेकिन, लोकसभा सांसद चुने जाने के बाद उन्हें राज्यसभा सांसद पद से इस्तीफा देना पड़ा था। ऐसे में राजस्थान की एक राज्यसभा सीट खाली हुई। राज्यसभा सीट खाली होने के बाद छह महीने के भीतर राज्यसभा सीट के लिए उपचुनाव कराए जाएंगे। संख्या  बल के हिसाब से बीजेपी का सीट जीतना तय माना जा रहा है। जीत के लिए 99 विधायकों के वोट चाहिए। जबकि कांग्रेस के पास 66 विधायक है।

बीजेपी के पास 115 विधायक है।  राजस्थान की 10 राज्यसभा सीटों में से फिलहाल 6 सीटें कांग्रेस के पास है। वहीं, चार सीटें बीजेपी के पास है। सोनिया गांधी, नीरज डांगी, प्रमोद तिवारी, रणदीप सिंह सुरजेवाला और मुकुल वासनिक कांग्रेस से राज्यसभा सांसद है। वहीं, केसी वेणुगोपाल इस्तीफा दे चुके है। इस​के अलावा घनश्याम तिवाड़ी, मदन राठौड़, चुन्नीलाल गरासिया और राजेंद्र गहलोत बीजेपी से राजस्थान में राज्यसभा सांसद है।

भारतीय निर्वाचन आयोग ने राजस्थान सहित देश के 9 राज्यों की 12 राज्य सभा सीटों पर होने वाले उप चुनाव का ऐलान कर दिया है। राजस्थान में एक राज्यसभा सीट पर उप चुनाव होना है। कांग्रेस के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल राजस्थान से राज्यसभा सांसद थे, लेकिन हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में वेणुगोपाल केरल की अलाप्पुझा लोकसभा सीट से सांसद चुने गए है। ऐसे में राजस्थान से एक सीट हुई थी। जिस पर 3 सितंबर को मतदान होगा।

भारतीय निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार 14 अगस्त को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। 21 अगस्त को नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन होगा और 22 अगस्त को स्क्रूटिंग होगी। नामांकन वापसी की आखिरी तारीख 27 अगस्त होगी। 3 सितंबर को मतदान होगा और 3 सितंबर को ही शाम 5:00 बजे नतीजे घोषित होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें