राजस्थान के करौली में झामझम बारिश, अगले 3 दिनों में कहां-कहां बारिश; IMD का अलर्ट
राजस्थान के कुछ हिस्सों में बुधवार को बारिश हुई। इससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली। मौसम विभाग के अनुसार आगामी तीन दिन तक राज्य के कुछ हिस्सों में लगातार बारिश होने की संभावना है।
Rajasthan Weather Update : राजस्थान के कुछ हिस्सों में बुधवार को बारिश हुई। मौसम विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटों में करौली जिले में सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई।
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, पिछले 24 घंटों में बुधवार सुबह साढे आठ बजे तक पश्चिमी राजस्थान में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम और पूर्वी राजस्थान में कुछ स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गई। राज्य में करौली सबसे अधिक बारिश वाला जिला रहा। यहां पिछले 24 घंटे में 80 मिमी बारिश दर्ज की गई। पश्चिमी राजस्थान में बाड़मेर के गडरा रोड पर 32.5 मिमी बारिश दर्ज की गई।
राजस्थान में कई जिलों में करीब एक सप्ताह से उमसभरी गर्मी ने लोगों का हाल-बेहाल कर रखा है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी तीन दिन तक लगातार बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने एक अगस्त को अलवर, भरतपुर, धौलपुर, झुंझुनू, करौली जिले के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग ने इन जिलों में भारी बारिश, वज्रपात के साथ ही मेघगर्जन की संभावना जताई है। वहीं बारां और झालावाड़ में मेघगर्जन के साथ वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है।
वहीं, दो अगस्त को भरतपुर, धौलपुर में भारी बारिश, वज्रपात के साथ मेघगर्जन का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने तीन अगस्त को 11 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद और उदयपुर जिलों में भारी बारिश, वज्रपात के साथ मेघगर्जन का अलर्ट जारी किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।