नाथद्वारा में सामुदायिक भवन की छत गिरने से 4 मजदूरों को मौत, 9 मजदूरों को बाहर निकाला
राजस्थान के राजसमंद जिले के नाथद्वारा में सामुदायिक भवन की निर्माणाधीन छत गिरने से चार मजदूरों की दबने से मौत हो गई है। एसडीआरएफ की टीम ने 9 मजदरों को बाहर निकाला है। बचाव कार्य जारी है।
राजस्थान के राजसमंद जिले के नाथद्वारा में सामुदायिक भवन की निर्माणाधीन छत गिरने से चार मजदूरों की दबने से मौत हो गई है। वहीं, करीब पांच घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद मंगलवार सुबह करीब 4 बजे मलबे में दबे 9 और मजदूरों को निकाला गया। सभी की हालत काफी गंभीर है। हीरालाल (30) पुत्र तुलसीराम सालवी, मांगीलाल (35) पुत्र शंकर सालवी, मिठूलाल (30) पुत्र मोहनलाल सालवी, लक्ष्मण (35) पुत्र मोहनलाल सालवी, लक्ष्मण (35) पुत्र भेरा सालवी, गोपीलाल (65) पुत्र खीमा सालवी घायल हो गए है। जबकि भगवतीलाल (40) पुत्र शंकरलाल सालवी, भंवरलाल (50) पुत्र लच्छा सालवी, शांतिलाल (35) पुत्र नारूलाल सालवी, कालूलाल (40) पुत्र वेणा सालवी की मौत हो गई है। हादसे में छत के नीचे दबे सभी लोग सांयों का खेड़ा पंचायत के चिकलवास के बलाई बस्ती के रहने वाले है।
मलबा हटवाने के लिए आधा दर्जन से ज्यादा जेसीबी मंगवाई गई और छत को तोड़ने के लिए ड्रीलिंग मशीन मंगवाई गई। इस तरह रात 11 बजे रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया, जिसमें छत को तोड़कर 3 लोगों को तत्काल सुरक्षित बाहर निकाला गया। हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई और बाद में निकाले गए 6 घायलों को नाथद्वारा स्थित गोवर्धन राजकीय जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। तड़के करीब 3 बजे यह रेस्क्यू पूरा हुआ। जिले में खमनोर थाना क्षेत्र के सांयों का खेड़ा पंचायत के चिकलवास के बलाई बस्ती में निर्माणाधीन धर्मशाला की छत ढहने से 13 लोग दब गए। हादसे के बाद जिला कलेक्टर डॉ. भंवरलाल व एसपी मनीष त्रिपाठी मौके पर पहुंचे. पांच घंटे तक चले रेस्क्यू अभियान के बाद 9 घायलों को और 4 लोगों के शवों को बाहर निकाला गया। घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया और पूरा गांव रातभर जागता रहाय़
साफ-सफाई के लिए धर्मशाला गए थे समाज के लोग
राजसमंद जिला कलेक्टर डॉ. भंवरलाल ने बताया कि चिकलवास गांव में मेघवाल समाज की ओर से जनसहयोग से धर्मशाला का निर्माण करवाया जा रहा था। सोमवार दिन में छत के नीचे से बांस की बल्लियों को हटाया गया और उसके बाद सोमवार रात 9 बजे गांव के लोग निर्माणाधीन धर्मशाला की साफ-सफाई व रंग रोगन के लिए गए, तभी ठीक 9.30 बजे छत भरभराकर नीचे गिर पड़ी। साफ सफाई का कार्य कर रहे 13 लोग उसके नीचे दब गए। आस-पास कोई घर भी नहीं था। बाद में छत के नीचे दबे वार्डपंच हीरालाल ने मोबाइल से कॉल कर गांव में हादसे की सूचना दी। बाद में गांव से बड़ी तादाद में ग्रामीण पहुंचे. इसके बाद खमनोर थाना प्रभारी भगवानसिंह, नाथद्वारा डीएसपी दिनेश सुखवाल मय जाब्ते के घटना स्थल पर पहुंच गए।
रात साढ़े दस बजे जिला कलेक्टर डॉ. भंवरलाल व एसपी मनीष त्रिपाठी, एएसपी महेंद्र कुमार भी घटनास्थल पर आ गए. साथ ही एसडीआरएफ की टीम, सिविल डिफेंस के जवानों को बुला कर रेस्क्यू करवाया गया।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।