Hindi Newsराजस्थान न्यूज़rajathan weather updates: red alert of heavy rains in many districts of rajasthan

राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश का 'रेड अलर्ट'

राजस्थान के अनेक हिस्सों में भारी बारिश का दौर जारी है और मौसम विज्ञान विभाग ने आगामी 24 घंटे में विभिन्न जिलों में अत्यधिक भारी बारिश का 'रेड अलर्ट' जारी किया है। विभाग का कहना है कि बीते...

Arun Binjola एजेंसी, जयपुरSat, 15 Aug 2020 11:42 AM
share Share

राजस्थान के अनेक हिस्सों में भारी बारिश का दौर जारी है और मौसम विज्ञान विभाग ने आगामी 24 घंटे में विभिन्न जिलों में अत्यधिक भारी बारिश का 'रेड अलर्ट' जारी किया है।

विभाग का कहना है कि बीते 24 घंटे में सबसे अधिक 250 मिमी बारिश जयपुर के पास जमवारामगढ़ में दर्ज की गयी। इसके अलावा जयपुर में 18 सेंटीमीटर, आमेर में 15 सेंटीमीटर, टोंक के मालपुरा में एक सेंटीमीटर, बस्सी में 13 सेमी, अजमेर में पिसांगन में 11, श्रीमाधोपुर में 10 सेमी बारिश दर्ज की गयी। कोटा, जोधपुर, पाली, नागौर व सवाई माधोपुर एवं भरतपुर के अनेक इलाकों में भी अच्छी खासी बारिश हुई है।

विभाग ने अगले 24 घंटे में राज्य के अजमेर, सिरोही, जालौर, पाली एवं जोधपुर जिलों में अत्यधिक भारी बारिश का 'रेट अलर्ट' जारी किया है। इसी तरह अनेक जिलों में भारी बारिश का 'आरेंज अलर्ट' जारी किया गया है।

वहीं जयपुर में शुक्रवार को हुई भारी बारिश के कारण कई हिस्से जलमग्न हो गये वहीं कानोता क्षेत्र में एक जीप के बह जाने से उसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई। कच्ची बस्ती से 50 परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया था।

जयपुर के जिलाधिकारी अंतर सिंह नेहरा ने बताया था कि जयपुर के आसपास क्षेत्र में हुई भारी बारिश के कारण जल भराव से प्रभावित जवाहर नगर की कच्ची बस्ती से 50 परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।  उन्होंने बताया कि नागरिक सुरक्षा के 15—20 दल के साथ राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) के तीन दल विभिन्न स्थानों पर जल भराव वाले इलाकों में से पानी और मिट्टी निकासी के काम में लगे हुए हैं।

उन्होंने बताया कि गलता घाटी के पास मीणा पेट्रोल पंप के पास एक एनीकट के टूटने से मिट्टी का जमाव हो गया है वहीं बगराना के पीछे रोडवेज के डिपो के पास कच्ची बस्ती में भरे पानी को रोडवेज डिपो की दीवार तोडकर पानी निकाला जा रहा है। उन्होंने बताया कि मौसम विभाग की भारी बारिश की चेतावनी के बाद सेना को अलर्ट किया गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें