ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News राजस्थानराजस्थान में मूसलाधार बारिश, अगले तीन दिनों तक इन जिलों में बादल रहेंगे मेहरबान; पढ़िए IMD का ताजा अपडेट

राजस्थान में मूसलाधार बारिश, अगले तीन दिनों तक इन जिलों में बादल रहेंगे मेहरबान; पढ़िए IMD का ताजा अपडेट

Rajasthan weather update: पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में आगामी 2-3 दिन बारिश होने का अनुमान है। पिछले 24 घंटे के दौरान धौलपुर में मूसलाधार बारिश और बांसवाड़ा में भारी बारिश दर्ज की गई।

राजस्थान में मूसलाधार बारिश, अगले तीन दिनों तक इन जिलों में बादल रहेंगे मेहरबान; पढ़िए IMD का ताजा अपडेट
Devesh Mishraभाषा,जयपुरSun, 10 Sep 2023 04:44 PM
ऐप पर पढ़ें

Rajasthan weather update, Rajasthan IMD rain alert: राजस्थान में मौसम सुहावना है। राज्य के पूर्वी हिस्सों में कुछ जगहों पर जबरदस्त बारिश हुई। वहीं पश्चिमी इलाकों में भी हल्की बरसात से लोगों को राहत मिली है। मौसम विभाग (IMD) ने बताया कि राज्य के पश्चिमी क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हुई जबकि कुछ स्थानों पर गर्म हवा चली। पिछले 24 घंटे के दौरान धौलपुर में मूसलाधार बारिश और बांसवाड़ा में भारी बारिश दर्ज की गई।

कहां कितनी बरसात?
मौसम विभाग ने बताया कि रविवार सुबह साढ़े आठ बजे तक धौलपुर तहसील में 23 सेंटीमीटर, बांसवाड़ा में 15 सेंटीमीटर, बांसवाड़ा के केसरपुरा में 15 सेंटीमीटर, सल्लोपाट में छह सेंटीमीटर, शेरगढ़ में छह सेंटीमीटर, धौलपुर के राजाखेड़ा में पांच सेंटीमीटर, सैपऊ में पांच सेंटीमीटर, घाटोल में पांच सेंटीमीटर, प्रतापगढ़ के छोटी सादडी में पांच सेंटीमीटर, भरतपुर के रूपबास में पांच सेंटीमीटर, चित्तौड़गढ़ के बड़ेसर में पांच सेंटीमीटर, धौलपुर के बारी में पांच सेंटीमीटर और अन्य कई स्थानों पर चार सेंटीमीटर से एक सेंटीमीटर तक बारिश दर्ज की गई।

अगले तीन दिन बादल रहेंगे मेहरबान
मौसम विभाग के प्रवक्ता राधेश्याम शर्मा ने बताया कि रविवार को मध्य प्रदेश और इसके आसपास के पूर्वी राजस्थान के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है। इसके प्रभाव से पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में आगामी 2-3 दिन बारिश होने का अनुमान है। सोमवार को भरतपुर, कोटा और जयपुर संभाग के कुछ भागों में बारिश का दौर जारी रहने तथा 12-13 सितंबर को पूर्वी राजस्थान में कुछ स्थानों पर बारिश होने का अनुमान है।

मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर, बाड़मेर और बीकानेर जिलों में आगामी दो दिन अधिकतम तापमान औसत से 4-6 डिग्री सेल्सियस अधिक बने रहने और कुछ स्थानों पर हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने का अनुमान है। शनिवार को जैसलमेर में अधिकतम तापमान 43.5 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 42.4 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 40.3 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 40 डिग्री सेल्सियस, गंगानगर में 38.5 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 38.7 डिग्री सेल्सियस और अन्य स्थानों पर 36.9 डिग्री सेल्सियस से लेकर 32 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया। वहीं राज्य के ज्यादातर हिस्सों में रात का तापमान 29.6 डिग्री सेल्सियस से लेकर 22.7 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े