Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Rajasthan weather heavy rain in many districts more than expectation

राजस्थान में उम्मीद से ज्यादा बारिश, कहां कितनी वर्षा; IMD ने बताया

राजस्थान में इस मॉनसून अच्छी बारिश हुई है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, अब तक सामान्य से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। हालांकि, दो जिलों में कम बारिश भई दर्ज की गई गई है। आइये जानते हैं।

राजस्थान में उम्मीद से ज्यादा बारिश, कहां कितनी वर्षा; IMD ने बताया
Mohammad Azam वार्ता, जयपुरFri, 9 Aug 2024 11:40 AM
share Share

राजस्थान में मानसून की अच्छी बरसात का दौर जारी है। राजधानी जयपुर सहित कई जिलों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। अब तक प्रदेश में 365.49 मिलीमीटर औसत बरसात हो चुकी है जो सामान्य से 41.96 प्रतिशत अधिक है। इससे अब तक 12 जिलों में असामान्य वर्षा हो चुकी हैं और 25 जिलों में सामान्य से अधिक बारिश हुई है। इसके अलावा राजस्थान के 11 जिलों में सामान्य बरसात हुई है। इससे प्रदेश में किसानों के चेहरे खिले हुए हैं। हालंकि अभी दो जिलों डूंगरपुर और प्रतापढ़ में बरसात की कमी बनी हुई है।

जल संसाधन विभाग के अनुसार राज्य में गत एक जून से नौ अगस्त तक अनुमानित औसत सामान्य वर्षा 257.45 मिलीमीटर की तुलना में अब तक 365.49 मिलीमीटर बरसात हो चुकी है जो सामान्य से 41.96 प्रतिशत अधिक हैं। राज्य में अब तक 12 जिलों अजमेर, ब्यावर, भरतपुर, बीकानेर, चुरु, डीग, धौलपुर, दूदू, जैसलमेर, केकड़ी, फलौदी एवं टोंक में असामान्य वर्षा हो चुकी है तथा 25 जिलों में अलवर, अनूपगढ, बालोतरा, बाड़मेर, बूंदी, दौसा, डीडवाना-कुचामन, गंगानगर, गंगापुरसिटी, हनुमानगढ़, जयपुर ग्रामीण, झंझुनूं, जोधपुर, जोधपुर ग्रामीण, करौली, खेरथल-तिजारा, कोटा, कोटपुतली-बहरोड़, नागौर, नीमकाथाना, पाली, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, शाहपुरा एवं सीकर में सामान्य से अधिक जबकि 11 जिलों बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा , चित्तौड़गढ, जयपुर, जालोर, झालावाड़, सलूंबर, सांचोर, सिरोही एवं उदयपुर में सामान्य बारिश हुई हैं।

इस दौरान जोधपुर एवं अजमेर संभाग में अब तक असामान्य वर्षा हो चुकी हैं जबकि भरतपुर, बीकानेर, जयपुर, सीकर एवं उदयपुर संभाग में अब तक सामान्य से अधिक बरसात हुई हैं जबकि केवल बांसवाड़ा संभाग ऐसा हैं जहां बरसात की कमी बनी हुई हैं हालांकि इसके बांसवाड़ा जिले में सामान्य वर्षा हो चुकी हैं लेकिन डूंगरपुर एवं प्रतापगढ़ में अभी बरसात की कमी है।

जोधपुर संभाग में इस दौरान औसत वर्षा 139.65 मिलीमीटर की तुलना में अब तक 271.20 मिलीमीटर बरसात हुई जो सामान्य से 94.21 प्रतिशत अधिक हैं। संभाग के फलौदी और जैसलमेर जिले में असामान्य जबकि बालोतरा, बाड़मेर, जोधपुर एवं जोधपुर ग्रामीण में सामान्य से अधिक वर्षा दर्ज की गई हैं। इसी तरह अजमेर संभाग में सामान्य वर्षा 280.61 मिलीमीटर की जगह 470.21 मिलीमीटर बरसात हो चुकी है जो सामान्य से 67.56 प्रतिशत अधिक हैं। इस संभाग के अजमेर, ब्यावर, केकड़ी एवं टोंक जिले में असामान्य एवं डीडवाना-कुचामन, नागौर एवं शाहपुरा में सामान्य से अधिक वर्षा हुई हैं।

इस बार बरसात के मौसम में एक दिन में सर्वाधिक 328 मिलीमीटर वर्षा पाली जिले के हेमावास में गत छह अगस्त को दर्ज की गई हैं। इस बार मानसून की अच्छी बरसात के कारण राज्य के छोटे बड़े सभी बांधों का जल स्तर उनकी भराव क्षमता 12900. 82 एमक्यूएम के मुकाबले 6811. 77 एमक्यूएम पहुंच गया है जो भराव क्षमता का 52. 80 प्रतिशत हैं। प्रदेश में छोटे बड़े 691 बांधों में अब तक 118 लबालब हो चुके है और 384 आंशिक रुप से भरे हुए जबकि 189 बांध अभी भी रिक्त हैं। राजधारी जयपुर सहित विभिन्न क्षेत्रों को पेयजल आपूर्ति करने वाले टोंक जिले में स्थित बिसलपुर बांध में उनकी भराव क्षमता 315. 50 के मुकाबले 311. 90 आरएल मीटर जल स्तर हैं जो 44. 68 प्रतिशत हैं। इसमें शुक्रवार को 0.10 आरएल मीटर पानी आया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें