राजस्थान में बारिश का दौर लगातार जारी, जानिए अगले 7 दिन कहां-कहां बरसेगा पानी?
अगले 5 से 7 दिनों तक राजस्थान के कई इलाकों में मॉनसून पूरी तरह से सक्रिय रहेगा। अगले 5-6 दिनों तक जयपुर-भरतपुर संभाग, अजमेर संभाग और कोटा संभाग में मध्यम से तेज और अति भारी बारिश होने की संभावना है।
राजस्थान में मॉनसूनी बारिश का दौर लगातार जारी है। इस दौरान बीते 24 घंटों में राज्य में कहीं-कहीं पर भारी वर्षा दर्ज की गई। पूर्वी राजस्थान में अनेक स्थानों पर जबकि पश्चिम राजस्थान में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई। बीते 24 घंटों में प्रतापगढ़ के पीपलखूंट में सबसे ज्यादा 11.2 सेंटीमीटर दर्ज की गई।
पिछले 2-3 दिनों से एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन उत्तर-पूर्वी राजस्थान और आसपास के इलाकों के ऊपर बना हुआ है और आज भी यह सिस्टम इसी जगह पर स्थित है और सतह से करीब 5.8 किलोमीटर की ऊंचाई तक विस्तृत है। इसके अलावा मॉनसून ट्रफ लाइन भी सामान्य पोजिशन से आज बीकानेर से होकर गुजर रही है। इस सिस्टम के असर से लगातार पिछले दो-तीन दिनों से पूर्वी और उत्तर-पूर्वी राजस्थान के कई इलाकों में भारी और अति भारी बारिश दर्ज की जा रही है। आज भी देखें तो भरतपुर, जयपुर संभाग और उदयपुर संभाग के कई इलाकों में मध्यम से तेज बारिश हो रही है, वहीं कोटा में भी कई स्थानों में तेज बारिश रिपोर्ट हुई है।
इस सिस्टम के असर से अभी भी अगले 5-7 दिनों तक राजस्थान के कई इलाकों में मॉनसून पूरी तरह से सक्रिय रहेगा। यह जो साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है, यह अगले 5-6 दिनों तक लगभग इसी स्थान पर इसी तरह से बना रहेगा, इसमें बहुत ज्यादा बदलाव होने की कोई संभावना नहीं है, ऐसे में अगले 5-6 दिन खासकर जयपुर, भरतपुर, अजमेर और कोटा संभाग के कई इलाकों में मध्यम से तेज बारिश तो कहीं-कहीं भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना बनी हुई है।
अगले हफ्ते में होगी सामान्य या सामान्य से ज्यादा बारिश
उदयपुर संभाग के भी कई इलाकों में अगले 2-3 दिनों में कहीं-कहीं मध्यम तो कहीं तेज बारिश हो सकती है। पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर संभाग के बीच कुछ स्थानों में मध्यम से तेज बारिश का दौर अगले 5-7 दिन जारी रहने की संभावना है। पिछले 24 घंटों में बीकानेर जिले में भारी बारिश दर्ज की गई है। अगले एक सप्ताह के दौरान राजस्थान में मॉनसून पूरी तरह से सामान्य रहेगा या सामान्य से ज्यादा बारिश होने की संभावना है।
इन इलाकों के लिए ऑरेंज व येलो अलर्ट जारी
आज यानी शनिवार के लिए मौसम विभाग ने प्रदेश के बीकानेर, चुरू, जयपुर, टोंक, बूंदी, अजमेर, भीलवाड़ा जिलों के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, ऐसे में इन स्थानों पर बादल गरजने के साथ हल्की से मध्यम वर्षा का दौर जारी रहने तथा कहीं कहीं भारी वर्षा होने की संभावना जताई है। इसके अलावा मौसम विभाग ने जयपुर शहर, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, झुंझुनू, सीकर, नागौर, दौसा, बारां, कोटा, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, जोधपुर, पाली, करौली, सवाईमाधोपुर, राजसमंद, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है और यहां कहीं-कहीं पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना जताई है।
सुबह 8.30 बजे तक बीते 24 घंटों में हुई बारिश की बात करें तो पूर्वी राजस्थान के पीपलखूंट प्रतापगढ़ में 11 सेमी, डीग (भरतपुर) में 9 सेमी, कामां (भरतपुर) में 8 सेमी, बामिवास (सवाई माधोपुर) में 8 सेमी, मंडावर (अलवर) में 7 सेमी, कुम्हेर (भरतपुर) में 7 सेमी, पिरावा (झालावाड़) में 6 सेमी, कोटा-एयरो (कोटा) में 6 सेमी, हिंडौन (करौली) में 6 सेमी, प्रतापगढ़ (प्रतापगढ़) में 6 सेमी, रामगढ़ (अलवर) में 6 सेमी, कोटकासिम (अलवर) में 5 सेमी, लाडपुरा (कोटा) में 5 सेमी, भैंसरोडगढ़ (चित्तौड़गढ़) में 5 सेमी, भुहाना (झुंझुनू) में 5 सेमी, बानसून (अलवर) में 5 सेमी और रामगढ़शेखातान (सीकर)में 5 सेमी बारिश दर्ज की गई।
पश्चिमी राजस्थान में काजूवाला (बीकानेर) में 7 सेमी, परबतसर (नागौर) में 3 सेमी, बागोड़ा (जालोर) में 3 सेमी, डेगाना (नागौर) में 3 सेमी, रानीवाड़ा (जालोर) में 2 सेमी, चुरू तहसील (चुरू) में 2 सेमी, लूणकरणसर (बीकानेर) में 2 सेमी बारिश दर्ज की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।