ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News राजस्थानराजस्थान उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना: आवेदन की तिथि 28 फरवरी तक बढ़ाई, ऐसे करें आवेदन

राजस्थान उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना: आवेदन की तिथि 28 फरवरी तक बढ़ाई, ऐसे करें आवेदन

राजस्थान में उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए विद्यार्थियों एवं शिक्षण संस्थाओं द्वारा ऑनलाइन आवेदन पत्र भरे जाने एवं नवीन पंजीकरण करवाने की तिथि बढ़ाई है। 22 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं।

राजस्थान उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना: आवेदन की तिथि 28 फरवरी तक बढ़ाई, ऐसे करें आवेदन
Prem Meenaलाइव हिंदुस्तान,जयपुरWed, 01 Feb 2023 11:08 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

राजस्थान में गहलोत सरकार ने आदेश जारी कर उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए विद्यार्थियों एवं शिक्षण संस्थाओं द्वारा ऑनलाइन आवेदन पत्र भरे जाने एवं नवीन पंजीकरण करवाने की पूर्व निर्धारित अंतिम तिथि में संशोधन करते हुए 28 फरवरी तक बढ़ाया है। आदेश के अनुसार उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए विद्यार्थियों द्वारा ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने एवं शिक्षण संस्थाओं द्वारा नवीन पंजीकरण करने एवं पूर्व में किए पंजीकरण की मान्यता अद्यतन करने की पूर्व निर्धारित अंतिम तिथि को 31 जनवरी से बढ़ाकर 28 फरवरी कर दिया गया है।

राजस्थान के मूल निवासी कर सकते है आवेदन 

 शैक्षणिक सत्र 2022-23 में पढ़ रहे राजस्थान के मूल निवासी जो अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, आर्थिक पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, विमुक्त, घुमंतू एवं अर्धघुमन्तू, मुख्यमंत्री सर्वजन उच्च शिक्षा उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजनाओं में राज्य की राजकीय व निजी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं एवं राज्य के बाहर की राजकीय, राष्ट्रीय स्तर की शिक्षण संस्थाओं के पाठ्यक्रमों में प्रवेशित व अध्ययनरत शिक्षण संस्थाओं के विद्यार्थी हैं, उनके द्वारा विभाग की अधिकृत वेबसाईट https://sje.rajasthan.gov.in/ अथवा एसएसओ पोर्टल SCHOLARSHIP SJE APP पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। छात्रवृत्ति से संबंधित विस्तृत जानकारी विभागीय जिला कार्यालय में व्यक्तिशः एवं विभागीय वेबसाईट पर प्राप्त की जा सकती है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें