ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News राजस्थानpolice.rajasthan.gov.in पर जारी हुए Rajasthan Police Admit Card 2018 जारी हुए, जानें 10 खास बातें

police.rajasthan.gov.in पर जारी हुए Rajasthan Police Admit Card 2018 जारी हुए, जानें 10 खास बातें

police.rajasthan.gov.in पर Rajasthan Police Admit Card 2018 जारी कर दिए गए हैं। राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल पद पर 13,142 भर्तियां होनी है। लिखित परीक्षा शनिवार व रविवार (14 व 15 जुलाई) को आयोजित...

police.rajasthan.gov.in पर जारी हुए Rajasthan Police Admit Card 2018 जारी हुए, जानें 10 खास बातें
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीTue, 10 Jul 2018 10:48 AM
ऐप पर पढ़ें

police.rajasthan.gov.in पर Rajasthan Police Admit Card 2018 जारी कर दिए गए हैं। राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल पद पर 13,142 भर्तियां होनी है। लिखित परीक्षा शनिवार व रविवार (14 व 15 जुलाई) को आयोजित होगी। अभ्यर्थी सीधा http:/ecruitment2.rajasthan.gov.in पर जाकर भी अपनी ई-प्रवेश पत्र डाउलोड कर सकते हैं। हजारों पदों पर निकली इस भर्ती परीक्षा के लिए करीब 15 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। यहां जानें परीक्षा से जुड़ी 10 खास बातें 

1. अभ्यर्थी http:/ecruitment2.rajasthan.gov.in से अपनी एसएसओ आईडी लॉग-इन कर ई-प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। कांस्टेबल बैंड एवं उत्कृष्ट खिलाड़ी के लिए आवेदन करने वाले अभ्यार्थियों की लिखित परीक्षा नहीं होने के कारण ई-प्रवेश पत्र जारी नहीं किए गए हैं। 

2.  ड्रेस कोड में परीक्षार्थियों को हल्के कपड़े पहनने की सलाह दी गई है जैसे पतलुन व सलवार। जूते की बजाय चप्पल व सैंडल पहनने होंगे। आधू बाजू की शर्ट पहनें। परीक्षा के दौरान अभ्यर्थी घडी, पर्स, जडाऊ पीन बैज नहीं ला सकते। महिला अभ्यर्थी भी बालों में केवल साधारण रबर बैंड लगाकर आएंगे। किसी भी अभ्यर्थी को पूरी या मुडी हुई आस्तीन पहनकर आने पर परीक्षा से वंचित कर दिया जाएगा। सभी प्रकार के गहने प्रतिबंधित हैं। मोबाइल, ब्लूटूथ, इयरफोन, माइक्रो फोन, पेजर सहित अन्य सामग्री न लाएं। 

3. परीक्षा का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे और दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक रहेग। अभ्यर्थियों के परीक्षा केंद्र पर प्रवेश, परीक्षा कक्ष में पेपर पहुंचने और उसे वितरित करने का समय भी अलग से तय किया गया है। दो घंटे पहले परीक्षा केंद्र पहुंचें। 

4. एग्जाम ऑफलाइन मोड में होगा। 

5. परीक्षार्थी अपने साथ प्रवेश पत्र का प्रिंट आउट, पासपार्ट साइज की फोटो, मूल पहचान पत्र जरूर लाएं।

6. परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान है। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए .25 अंक काटे जाएंगे। 

7. लिखित परीक्षा 75 अंकों की होगी। इसमें ऑब्जेक्टिव टाइप के 120 प्रश्न पूछे जाएंगे। इन्हें हल करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा। परीक्षा ऑफ लाइन मोडी (पेपर पेन मोड) व ओएमआर आधारित होगी। 

8- लिखित परीक्षा के भाग 'अ' में  में विवेचना एवं तार्किंग योग्यता से जुड़े 30 अंकों के 30 प्रश्न पूछे जाएंगे। भाग 'ब' में सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान, सामाजिक विज्ञान एवं समसामयिक विषयों से जुड़े 30 प्रश्न पूछे जाएंगे। ये भाग 15 अंकों का होगा। भाग 'स' में राजस्थान के इतिहास, संस्कृति, कला, भूगोल राजनीति एवं आर्थिक स्थिति इत्यादि से जुड़े 60 सवाल पूछे जाएंगे। ये भाग 30 अंकों का होगा। 

9. लिखित इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए प्रश्न पत्र के हर भाग में सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग व अति पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 40 प्रतिशत, एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 36 प्रतिशत, ट्राईबल सब-प्लान क्षेत्र के स्थानीय अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति उम्मीदवारों के लिए 30 प्रतिशत एवं बारों जिले के सहरिया आदिम जाति के उम्मीदवारों के लिए 25 प्रतिशत प्रत्येक भाग में अलग-अलग हासिल करना अनिवार्य होगा।  

10. उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा (कास्टेबल बैंड पद के अलावा), शारीरिक दक्षता परीक्षा के आधार पर होगा। कांस्टेबल ड्राइवर/घुड़सवार/बैंड/श्वानदल के पद के आवेदकों को स्किल टेस्ट भी देना होगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें