ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News राजस्थान राजस्थान: 12 सितंबर से 6 और पैसेंजर ट्रेन चलाएगा नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे, जानें कब से होगी बुकिंग

राजस्थान: 12 सितंबर से 6 और पैसेंजर ट्रेन चलाएगा नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे, जानें कब से होगी बुकिंग

जैसे-जैसे देश से लॉकडाउन खत्म होता जा रहा है, रेलवे पैसेंजर ट्रेनों की संख्या में बढ़ोतरी कर रहा है। शुरुआती दौर में नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे जोन से 10 पैसेंजर ट्रेन चलाई गईं। फिर जेईई और नीट परीक्षा को...

 राजस्थान: 12 सितंबर से 6 और पैसेंजर ट्रेन चलाएगा नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे, जानें कब से होगी बुकिंग
पेबल टीम,जयपुरMon, 07 Sep 2020 01:45 PM
ऐप पर पढ़ें

जैसे-जैसे देश से लॉकडाउन खत्म होता जा रहा है, रेलवे पैसेंजर ट्रेनों की संख्या में बढ़ोतरी कर रहा है। शुरुआती दौर में नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे जोन से 10 पैसेंजर ट्रेन चलाई गईं। फिर जेईई और नीट परीक्षा को देखते हुए छात्रों की सुविधा के लिए 7 ट्रेन शुरू हुईं और अब नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे ने 12 सितंबर से 6 और पैसेंजर ट्रेन शुरू करने की घोषणा की है। 

इन ट्रेनों की बुकिंग 10 सितंबर से शुरू हो जाएगी। ये सभी ट्रेन नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे के अलग-अलग मंडल से चलेंगी। हालांकि, इन ट्रेनों की यात्रा पहले से अलग होगी। इस यात्रा में कोविड-19 की गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करना होगा। गाड़ी संख्या 02481 जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपरफास्ट 12 सितंबर से चलेगी।

जोधपुर से यह ट्रेन शाम 6:45 पर दिल्ली के लिए रवाना होगी।

  •  गाड़ी संख्या 02482 दिल्ली से रात 11:15 पर जोधपुर के लिए रवाना होगी।
  •  गाड़ी संख्या 02976 जयपुर से 12 सितंबर की शाम 7:35 पर मैसूर के लिए रवाना होगी।
  •  गाड़ी संख्या 02975 मैसूर से सुबह 10:40 पर जयपुर के लिए रवाना होगी।
  •  गाड़ी संख्या 04724 भिवानी से शाम 6:35 पर कानपुर के लिए रवाना होगी।
  •  गाड़ी संख्या 04723 कानपुर से शाम 5:25 पर भिवानी के लिए रवाना होगी।

यात्रियों के लिए मुंह पर मास्क लगाना, साथ में सेनेटाइजर लेकर चलना, 2 घंटे पहले रेलवे स्टेशन पहुंचना और रिजर्वेशन लेकर चलना अनिवार्य होगा। छोटे बच्चों और बुजुर्गों को यात्रा से बचने की सलाह दी गई है। रेलवे ने इन 6 ट्रेनों को पूरी तरह सेनेटाइज किया है।
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें