Live Hindustan आपको पुश नोटिफिकेशन भेजना शुरू करना चाहता है। कृपया, Allow करें।

Rajasthan Weather: राजस्थान में कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश, 4 डिग्री गिरा तापमान; वीकेंड का जान लीजिए हाल

Rajasthan Weather: राजस्थान में मौसम के दो रंग देखने को मिले। कहां हल्की तो कहीं बहुत तेज बारिश हुई। राज्य के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान में चार डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आई है।

Sneha Baluni पीटीआई, जयपुर
Fri, 26 Jul 2024, 12:37:PM
अगला लेख

Rajasthan Weather: राजस्थान में मानसून की सक्रियता के चलते पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के पूर्वी हिस्सों में कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश और ज्यादातर स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में भारी, जबकि कई अन्य स्थानों पर हल्की बारिश हुई। अगले चार से पांच दिनों में पूर्वी राजस्थान के कई हिस्सों और पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग के कुछ हिस्सों में बारिश जारी रहने की संभावना है। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि बारिश की वजह से राज्य के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान में चार डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई।

कहां कितनी बारिश

जयपुर मौसम केन्द्र के अनुसार, बीते 24 घंटों के दौरान दौसा में 20 सेंटीमीटर (सेमी), करौली में 13 सेमी, बसवा में 11 सेमी, सवाई माधोपुर के बौंली में नौ सेमी, अलवर के लक्ष्मणगढ़ में नौ सेमी और राज्य के अनेक स्थानों पर सात सेमी से एक सेमी तक बारिश दर्ज की गई। विभाग के अनुसार, बृहस्पतिवार सुबह से शाम साढ़े पांच बजे तक कोटा में 60.6 मिलीमीटर (मिमी), सीकर में 32 मिमी, राजधानी जयपुर में 25.8 मिमी और चित्तौड़गढ़-बीकानेर में बूंदाबांदी दर्ज की गई।

बीकानेर में गुरुवार को अधिकतम तापमान 39.2 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 38.5 डिग्री सेल्सियस, गंगानगर में 38.2 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ के संगरिया में 38 डिग्री, पिलानी में 37.5 डिग्री, फलोदी में 37.4 डिग्री, धौलपुर में 37.2 डिग्री और अन्य स्थानों पर 35.8 डिग्री सेल्सियस से लेकर 29.6 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया। वहीं राज्य के सभी स्थानों पर बीती रात का तापमान 30.2 डिग्री सेल्सियस से लेकर 24.4 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया।

जारी रहेगा बारिश का सिलसिला

जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि उत्तर-पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ऊपर साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम बना हुआ है, जिसके कारण मानसून की ट्रफ लाइन गंगानगर, जयपुर से होकर गुजर रही है। उन्होंने बताया कि साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम के प्रभाव से अगले चार-पांच दिन में पूर्वी राजस्थान के कई हिस्सों और पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर के कुछ हिस्सों में बारिश जारी रहने की संभावना है। 

ऐप पर पढ़ें
Rajasthan WeatherMonsoon UpdatesRainfall
होमफोटोशॉर्ट वीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशन