Rajasthan Weather: राजस्थान के कई जिलों में बारिश का अलर्ट, जानें अगले 24 घंटे कैसा रहेगा मौसम?
Rajasthan Weather: राजस्थान के कई जिलों में बारिश का अलर्ट है। सूबे में इस हफ्ते मौसम में कोई बड़ा उलटफेर नहीं होने वाला है। सूबे के अधिकांश हिस्सों में शुष्क रहेगा मौसम का मिजाज...

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में इस साल जोरदार बारिश दर्ज की गई है। इसकी वजह से सूबे के अधिकांश बांध लबालब भर गए हैं। मौसम विभाग के आंकड़े बताते हैं कि राजस्थान में इस साल पिछले वर्ष के मॉनसून सीजन की तुलना में 39 फीसदी ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान राजस्थान के जयपुर, उदयपुर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, उदयपुर, भीलवाड़ा, झालावाड़, चुरू, दौसा, कोटा जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। कुछ जगहों पर भारी बारिश भी दर्ज की जा सकती है।
मौसम विभाग की ओर से जारी ऑल इंडिया वेदर बुलेटिन में कहा गया है कि पूर्वोत्तर मध्य प्रदेश और उसके आसपास के क्षेत्रों में निम्न दबाव क्षेत्र अभी भी बना हुआ है। यही नहीं गुजरात और आसपास के इलाकों में एक चक्रवाती परिसंचरण भी मौजूद है। एक मानसूनी ट्रफ के अगले 3 दिनों के दौरान धीरे-धीरे उत्तर की ओर बढ़ने की संभावना है। इससे पूर्वी राजस्थान में बारिश के आसार बन रहे हैं। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटों के दौरान सूबे के जयपुर, उदयपुर, उदयपुर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, दौसा, कोटा, भीलवाड़ा समेत 10 से ज्यादा जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है जबकि कुछ जगहों पर भारी बारिश भी संभव है।
मौसम विभाग के मुताबिक, 05-09 अगस्त के दौरान उत्तराखंड, यूपी जबकि 05 व 06 अगस्त को हिमाचल प्रदेश, हरियाणा-चंडीगढ़; और 05 अगस्त को पंजाब और जम्मू में हल्की से मध्यम बारिश देखी जा सकती है। यही नहीं कुछ स्थानों पर भारी बारिश भी संभव है। IMD के अनुसार, 06 से 08 अगस्त के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश में जबकि 06 से 09 अगस्त के दौरान उत्तराखंड में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारी बारिश हो सकती है। पूर्वी मध्य प्रदेश में भी हल्की से मध्यम बारिश के साथ अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत ज्यादा भारी बारिश की संभावना है।
वहीं स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, यूपी के कुछ हिस्सों, बिहार, उत्तरी मध्य प्रदेश और झारखंड में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और बाकी बचे मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ और मध्य महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है। यही नहीं गुजरात, कर्नाटक, केरल और ओडिशा के कुछ हिस्सों में भी अगले 24 घंटों के दौरान बारिश के आसार हैं।
