Live Hindustan आपको पुश नोटिफिकेशन भेजना शुरू करना चाहता है। कृपया, Allow करें।

Rajasthan Weather: राजस्थान पर मॉनसून मेहरबान, आज तेज बारिश का अनुमान; कल कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

Rajasthan Weather: राजस्थान पर मॉनसून की मेहरबानी जारी है। मौसम विभाग ने आज कई जिलों में मध्यम से तेज बारिश होने की उम्मीद जताई है। मॉनसून ट्रफ लाइन आज बीकानेर, सीकर से होकर गुजर रही है।

Sneha Baluni पीटीआई, जयपुर
Fri, 5 Jul 2024, 02:03:PM
अगला लेख

राजस्थान पर मॉनसून की मेहरबानी जारी है। राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान मालपुरा में सबसे ज्यादा 176 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने राज्य में कहीं-कहीं बहुत तेज बारिश का पूर्वानुमान जताया है। वहीं मानसून की सक्रियता के चलते पश्चिमी राजस्थान के एक-आध जिलो को छोड़कर हर कहीं हल्की से तेज बारिश का सिलसिला जारी है। 

आईएमडी के जयपुर केंद्र के अनुसार शुक्रवार सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटे की अवधि के दौरान टोंक के मालपुरा में 176 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा बांसवाड़ा के साजनगढ़ में 116 मिलीमीटर, तिजारा में 107 मिलीमीटर, दानपुर में 101 मिलीमीटर बारिश हुई। विभाग ने बताया कि बूंदी के नैनवां में 102 मिलीमीटर, थानागाजी में 97 मिलीमीटर, कोटा के पीपल्दा में 90 मिलीमीटर, टपूकड़ा में 88 मिलीमीटर, जयपुर के फागी में 82 मिलीमीटर, करौली में 75 मिलीमीटर, रामगढ़ में 75 मिलीमीटर, झुंझुनूं के नवलगढ़ में 68 मिलीमीटर और दौसा के बसवा में 65 मिमी बारिश हुई।

राज्य के अनेक हिस्सों में इस दौरान मध्यम से बहुत तेज बारिश हुई। आईएमडी के अनुसार आज सर्कुलेटरी सिस्टम दक्षिण-पश्चिमी उत्तर प्रदेश और आसपास के पूर्वी राजस्थान के ऊपर बना हुआ है तथा सतह से 5.4 किलोमीटर तक विस्तृत है। मानसून ट्रफ लाइन आज बीकानेर, सीकर से होकर गुजर रही है। केंद्र के अनुसार पूर्वी राजस्थान के अधिकांश भागों में आज भी मानसून सक्रिय रहने के आसार है जिसके चलत जयपुर, अजमेर, कोटा, भरतपुर, उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं अति भारी बारिश होने की संभावना है। 

टोंक और आसपास के जिलों में एक-दो स्थानों पर अत्यंत भारी बारिश होने की भी संभावना है। छह जुलाई को भी पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में बारिश की गतिविधियां जारी रहने और कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा, सात-आठ जुलाई को भारी बारिश की गतिविधियों में कमी आ सकती है तथा उत्तर-पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में हल्की बारिश की संभावना है।

मौसम केंद्र ने कहा, 'इसके बाद 9-10 जुलाई से पुनः पूर्वी राजस्थान में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है।' इसी तरह पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग में आगामी दो-तीन दिन दोपहर बाद मेघ गर्जन, आंधी के साथ बारिश के आसार बन रहे हैं और जोधपुर संभाग के पूर्वी तथा उत्तरी भागों में कहीं-कहीं बारिश की संभावना है।

हमें फॉलो करें
ऐप पर पढ़ें
News Iconराजस्थान की अगली ख़बर पढ़ें
Rajasthan WeatherMonsoon Updates
होमफोटोशॉर्ट वीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशन