Rajasthan Weather: राजस्थान में मॉनसून की सक्रियता की वजह से बारिश का दौर जारी है। हफ्ते की शुरुआत में मॉनसून की रफ्तार थोड़ी कमजोर पड़ी लेकिन अब एक फिर इसने स्पीड पकड़ ली है। बीते चौबीस घंटे में बांसवाड़ा, बूंदी, भरतपुर जिले में कहीं-कहीं मूसलाधार बारिश हुई। मौसम विभाग ने यह जानकारी दी। मौसम केंद्र, जयपुर के अनुसार आगामी एक हफ्ते तक मॉनसून सक्रिय रहने तथा अधिकांश स्थानों पर वर्षा होने की संभावना है।
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार शुक्रवार सुबह साढ़े आठ बजे समाप्त हुए 24 घंटों में करौली, टोंक, सवाईमाधोपुर, जयपुर, झालावाड़, कोटा, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, भरतपुर व नागौर जिले में कहीं-कहीं भारी वर्षा तथा बांसवाड़ा, बूंदी, भरतपुर जिले में कहीं कहीं अति भारी वर्षा दर्ज की गयी है। इस दौरान सबसे अधिक बारिश बांसवाड़ा के केसरपुरा में 157 मिलीमीटर दर्ज की गई है।वहीं कुशलगढ़ में 150 मिमी, सलोपत में 138 मिमी, कोटा के कनवास में 129 मिमी, भरतपुर के जनूथर में 125 मिमी, बूंदी के नैनवा में 120 मिमी, भरतपुर के वैर में 119 मिमी और अन्य कुछ स्थानों पर 100 मिमी से 65 मिमी तक बारिश दर्ज की गई।
केन्द्र के अनुसार शुक्रवार सुबह से शाम साढ़े पांच बजे तक भरतपुर में 35.3 मिमी, वनस्थली में 17 मिमी, चित्तौड़गढ़ में आठ मिमी, डबोक (उदयपुर) में 7.6 मिमी, भीलवाड़ा में पांच मिमी, फतेहपुर में 4.5 मिमी, जयपुर में 3.8 मिमी और बारां के अंता में दो मिमी बारिश दर्ज की गई। राज्य में कई शहरों में बारिश की वजह से लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली। राजधानी जयपुर में सुबह कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश का दौर चला और दिनभर बादल छाये रहे।
बीकानेर में शुक्रवार को सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान 40.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं जैसलमेर में 39.5 डिग्री, गंगानगर-संगरिया में 39.3 डिग्री, फलोदी में 39 डिग्री, बाड़मेर में 38.7 डिग्री और अन्य प्रमुख शहरों में 37 डिग्री सेल्सियस से लेकर 29.4 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया। वहीं राज्य के अधिकांश हिस्सों में बीती रात का तापमान 31 डिग्री सेल्सियस से लेकर 22 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया।
मौसम केंद्र के मुताबिक शुक्रवार को उत्तरी बंगाल की खाड़ी व बांग्लादेश, पश्चिम बंगाल तट पर एक निम्न दबाव का क्षेत्र बन गया है। मॉनसून 'ट्रफ लाइन' अपने सामान्य अवस्था में है। उपरोक्त तंत्र के प्रभाव से पूर्वी राजस्थान के अनेक स्थानों पर आगामी एक हफ्ते मॉनसून सक्रिय रहने तथा अधिकांश स्थानों पर बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है।
इस दौरान कोटा, उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी व एक दो स्थानों पर अति भारी बारिश होने की संभावना है। भरतपुर, जयपुर, अजमेर, बीकानेर व जोधपुर संभाग के भी कुछ भागों में मध्यम व कहीं-कहीं तेज बारिश होने की संभावना है। मौसम केंद्र के मुताबिक पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर व बीकानेर संभाग के अनेक स्थानों पर 29 से 31 जुलाई के दौरान बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने तथा अनेक स्थानों पर हल्के से मध्यम व कहीं-कहीं तेज बारिश होने की संभावना है।
ऐप पर पढ़ें