Hindi Newsराजस्थान न्यूज़rajasthan man killed dog he was upset while he barks video viral bharatpur news
कुत्ते के भौंकने से था नाराज, युवक ने बेजुबान को जमीन पर पटक-पटक कर मार डाला; वीडियो वायरल

कुत्ते के भौंकने से था नाराज, युवक ने बेजुबान को जमीन पर पटक-पटक कर मार डाला; वीडियो वायरल

संक्षेप: उसने पहले कुत्ता के गले में फांसी का फंदा लगाया और फिर रस्सी के माध्यम से कुत्ता को जमीन पर पटक-पटक कर उसे मौत के घाट उतार दिया। किसी व्यक्ति ने यह पूरी वारदात अपने मोबाइल में कैद कर लिया।

Mon, 9 May 2022 01:34 PMNishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, भरतपुर
share Share
Follow Us on

साल 1971 में एक हिंदी फिल्म बनी थी 'हाथी मेरे साथी' जो जानवरों के प्रति प्रेम पर बनी थी। फिल्म के जरिए संदेश दिया गया था कि जानवर बेजुबान होते हैं जिनसे प्रेम करना चाहिए। तब से लेकर अब तक जानवरों के प्रति मानवता बरतने के लिए आम इंसान को जागरुक करने के लिए कई फिल्में बनीं। रील के अलावा रियल लाइफ में भी जानवरों के प्रति इंसानों के व्यवहार को सही करने के लिए कई तरह से जागरुकता फैलाई जाती रही है। 

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

लेकिन जानवरों के साथ क्रूरता इसके बावजूद खत्म नहीं होती। अब भरतपुर में एक बेजुबान जानवर की निर्दयता पूर्ण हत्या का मामला प्रकाश में आया है। एक कुत्ते के गले में फांसी का फंदा लगाकर जमीन पर पटक-पटक कर हत्या करने का वीडियो भी वायरल हो रहा है। कुत्ते के मालिक ने आरोपी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कर दी है । 

कहां का है मामला

घटना शहर कोतवाली इलाके की है। यहां बाबूलाल गर्ग नामक व्यक्ति का एक पालतू कुत्ता है। बताया जा रहा है कि पड़ोस के मोहल्ले में रहने वाला अजय कोली जब उस रास्ते से गुजरता था तब वह कुत्ता भौंकने लग जाता था। अजय को यह बात बेहद नागवार गुजरती थी। बताया जा रहा है कि एक रात जब यह कुत्ता सड़क किनारे अपने घर के सामने बैठा था तभी अजय कोली वहां से निकल रहा था।

उसने पहले कुत्ता के गले में फांसी का फंदा लगाया और फिर रस्सी के माध्यम से कुत्ता को जमीन पर पटक-पटक कर उसे मौत के घाट उतार दिया। किसी व्यक्ति ने यह पूरी वारदात अपने मोबाइल में कैद कर ली और वीडियो को वायरल कर दिया। 
 

Nishant Nandan

लेखक के बारे में

Nishant Nandan
एक दशक से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे निशांत नंदन डिजिटल पत्रकारिता में आने से पहले इलेक्ट्रॉनिक/प्रसारण मीडिया में लंबे समय तक काम कर चुके हैं। निशांत ने अपने करियर की शुरुआत ETV बिहार से की थी। इसके बाद वो मौर्य न्यूज, आर्यन न्यूज, न्यूज वर्ल्ड इंडिया जैसे संस्थानों में अलग-अलग भूमिकाओं में काम कर चुके हैं। साल 2018 में इंडियन एक्सप्रेस ग्रुप के साथ डिजिटल पत्रकारिता का सफर शुरू करने के बाद निशांत साल 2021 में लाइव हिन्दुस्तान से जुड़े। निशांत मूल रूप से बिहार के भोजपुर जिले के रहने वाले हैं। आरा में शुरुआती शिक्षा के बाद इन्होंने नालंदा मुक्त विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। और पढ़ें
इलेक्शन रिजल्ट 2024 , झारखंड इलेक्शन रिजल्ट और राजस्थान उपचुनाव रिजल्ट से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।