ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News राजस्थानराजस्थान में अंतर्जातीय विवाह पर प्रोत्साहन राशि अब 10 लाख, गहलोत ने दी मंजूरी

राजस्थान में अंतर्जातीय विवाह पर प्रोत्साहन राशि अब 10 लाख, गहलोत ने दी मंजूरी

राजस्थान में अंतर्जातीय विवाह पर प्रोत्साहन राशि 10 लाख रुपये कर दी है। पहले 5 लाख रुपये थी। प्रदेश में डाॅ, सविता बेन अंबेडकर योजना के अंतर्गत अंतर्जातीय विवाह पर प्रोत्साहन राशि अब 10 लाख मिलेगी।

राजस्थान में अंतर्जातीय विवाह पर प्रोत्साहन राशि अब 10 लाख, गहलोत ने दी मंजूरी
Prem Meenaलाइव हिंदुस्तान,जयपुरThu, 23 Mar 2023 02:18 PM
ऐप पर पढ़ें

राजस्थान में अंतर्जातीय विवाह पर प्रोत्साहन राशि 10 लाख रुपये कर दी है। पहले यह राशि 5 लाख रुपये थी। प्रदेश में डाॅ, सविता बेन अंबेडकर योजना के अंतर्गत अंतर्जातीय विवाह पर प्रोत्साहन राशि अब 10 लाख रुपये मिलेगी। सीएम गहलोत ने राशि बढ़ाने वाले प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित डाॅ. सविता बेन अंबेडकर अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत विवाह के उपरांत 10 लाख रुपये दिए जाएंगे। इस राशि में मे से 5 लाख रुपये 8 वर्ष के लिए फिकस्ड डिपोजिट कराएं जाएंगे। शेष 5 लाख रुपये संयुक्त बैंक खाता में जमा कराए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि गहलोत द्वारा  2023-24 के बजट में इस संबंध में घोषणा की गई थी। 

अस्पृश्यता निवारण के लिए योजना

बता दें, अस्पृश्यता निवारण के एक प्रयास के रूप में सवर्ण हिन्दू तथा अनुसूचित जाति के बीच अन्तर्जातीय विवाह को बढ़ावा देने हेतु डॉ. सविता बेन अम्बेडकर अन्तर्जातीय विवाह प्रोत्साहन योजना का संचालन किया जा रहा है। इस योजना के तहत अनुसूचित जाति के युवक/युवतियों द्वारा सवर्ण हिन्दू जातियों के युवती/युवक से विवाह करने पर युगल को अन्तर्जातीय विवाह योजनान्तर्गत प्रति युगल 5.00 लाख प्रोत्साहन राशि दिए जाने का प्रावधान था। जिसे बढ़ाकर 10 लाख कर दिया है।  अन्तर्जातीय विवाह योजना में प्रोत्साहन राशि प्राप्त करने के लिये अभ्यर्थी द्वारा विभागीय SJMS पोर्टल पर ऑन लाईन आवेदन करना होगा। योजना की विस्तृत जानकारी एवं आवेदन पत्र   www.sje.rajasthan.gov.in  पर भी उपलब्ध हैं।
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें