Hindi Newsराजस्थान न्यूज़rajasthan heavy rains 5 people died and many trains canceled and routes changed

राजस्थान में भारी बारिश का कहर, 5 लोगों की मौत, कई ट्रेनें रद्द, कई के बदले रूट

राजस्थान में भारी बारिश से रेल सेवाएं प्रभावित हुई हैं। बारिश के चलते हुए हादसों में 5 लोगों की मौत हो गई है। कई ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द की गई हैं जबकि कुछ को बदलें रास्तों से चलाया जा रहा है।

भाषा-वार्ता जयपुरMon, 5 Aug 2024 06:27 PM
share Share

राजस्थान में भारी बारिश का दौर जारी है। बीते 24 घंटों के दौरान राजस्थान के टोंक, पाली, बूंदी और भीलवाड़ा जिलों में कई स्थानों पर भारी बारिश हुई है। कुछ स्थानों पर पटरियों पर पानी भरने से रेल सेवाएं प्रभावित हुई हैं। बारिश के चलते हुए हादसों में 5 लोगों की मौत हो गई है। बारिश के कारण ट्रेन संख्या 14821 जोधपुर-साबरमती और ट्रेन संख्या 12462 साबरमती-जोधपुर रद्द कर दी गई है। इसी तरह कई ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द की गई हैं जबकि कुछ को रास्तों में बदलाव कर के चलाया जा रहा है।

ब्यावर जिले में बारिश के दौरान रेल की पटरियों पर पहाड़ टूटकर गिर गया। पहाड़ का मलबा पटरियों पर गिरने से मालगाड़ी का एक इंजन और एक डिब्बा पटरी से उतर गया। जोधपुर मंडल के केरला-पाली मारवाड यार्ड एवं बिलाडा-पीपाड रोड के मध्य पानी भराव हो जाने के कारण ट्रेन सेवाएं प्रभावित रहेंगी। ट्रेन संख्या 04880, मुनाबाव- बाडमेर स्पेशल रेलसेवा, ट्रेन संख्या 04881, बाडमेर-मुनाबाव स्पेशल रेलसेवा, ट्रेन संख्या 04882, मुनाबाव- बाडमेर स्पेशल रेलसेवा और ट्रेन नंबर 04844, बाडमेर-जोधपुर स्पेशल रेलसेवा छह अगस्त को रद्द रहेगी।

इसी प्रकार ट्रेन संख्या 19224, जम्मूतवी-गांधीनगर कैपिटल रेलसेवा 4 अगस्त को जम्मूतवी से प्रस्थान की है वह बदले मार्ग लूनी-समदडी -भीलडी-पाटन-अहमदाबाद होकर संचालित होगी। ट्रेन संख्या 16312, कोचुवेली-श्रीगंगानगर रेलसेवा भी परिवर्तित मार्ग मारवाड जं-अजमेर-फुलेरा-मेडता रोड होकर संचालित होगी।

बांदनवाड़ा स्थित चारभुजा मंदिर के पास एक भवन ढह गया। हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है। जोधपुर के बोरानाड़ा इलाके में एक कारखाने की दीवार ढह जाने से 13 मजदूर मलबे में दब गए। मलबे में दबने से 3 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि पाली में एक बाइक सवार बह गया और उसका शव तीन किलोमीटर दूर झाड़ियों में मिला। सोजत इलाके में एक कच्चा मकान गिरने से एक महिला गीता देवी की मलबे में दबने से मौत हो गई।

वहीं भीलवाड़ा के बिजौलिया में स्थित मेनाल झरने में एक युवक बह गया और 150 फुट नीचे गिर गया। युवक अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने आया था। दोपहर करीब 12 बजे नहाते समय सेल्फी लेने के चक्कर में उसका पैर फिसल गया। बीते 24 घंटे के दौरान टोंक के नगरफोर्ट में 321 मिलीमीटर (मिमी) व दूनी में 219 मिमी, पाली के सोजत में 261 मिमी, बूंदी के हिंडोली में 217 मिमी तथा भीलवाड़ा के जहाजपुर में 213 मिमी बारिश दर्ज की गई है।

इसी दौरान बाड़मेर के कल्याण में 190 मिमी, अजमेर के सरवाड़ में 181 मिमी, अजमेर के केकड़ी में 180 मिमी, अजमेर के गेवल में 166 मिमी, अजमेर के मांगलियावास में 155 मिमी, झालावाड़ के बकानी में 133 मिमी,बारां के किशनगंज में 158 मिमी बारिश हुई। वहीं सोमवार सुबह से शाम साढ़े पांच बजे तक अजमेर में 102.4 मिलीमीटर, जालोर में 89 मिलीमीटर, फलोदी में 36.4 मिलीमीटर, जोधपुर में 29.2 मिलीमीटर, जैसलमेर में 21 मिलीमीटर, डूंगरपुर में 11 मिलीमीटर और बाडमेर में 10.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

मौसम विभाग के मुताबिक, अजमेर, पाली, राजसमंद, जालौर, सिरोही, नागौर, जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर जिलों में भारी व कहीं-कहीं अति भारी बारिश होने की संभावना है। पाली, नागौर, जोधपुर जिलों में एक-दो स्थानों पर अत्यंत भारी बारिश (200 मिमी से अधिक) होने की संभावना है। IMD की मानें तो अजमेर, जोधपुर व बीकानेर संभाग के कुछ भागों में भारी बारिश का दौर छह अगस्त को भी जारी रहने की संभावना है। इस दौरान जोधपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें