ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News राजस्थानजानिए कौन है हरिभाऊ किसनराव बागड़े? राजस्थान के नए राज्यपाल 

जानिए कौन है हरिभाऊ किसनराव बागड़े? राजस्थान के नए राज्यपाल 

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने हरिभाऊ किसनराव बागड़े को राजस्थान का राज्यपाल नियुक्त किया है। वह कलराज मिश्र की जगह लेंगे। बागड़े महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष है। बीजेपी के वरिष्ठ नेता है।

जानिए कौन है हरिभाऊ किसनराव बागड़े? राजस्थान के नए राज्यपाल 
Prem Meenaलाइव हिंदुस्तान,जयपुरSun, 28 Jul 2024 07:18 AM
ऐप पर पढ़ें

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने हरिभाऊ किसनराव बागड़े को राजस्थान का राज्यपाल नियुक्त किया है। वह कलराज मिश्र की जगह लेंगे। राष्ट्रपति भवन ने शनिवार रात को बताया कि ये नियुक्ति उनके संबंधित कार्यालय का कार्यभार संभालने की तारीख से प्रभावी होंगी। कलराज मिश्र 9 सितंबर 2019 से राजस्थान के राज्यपाल थे। मिश्र का कार्यकाल समाप्त हो गया है।राज्यपाल कलराज मिश्र को 22 जुलाई के बाद भी राजस्थान के राज्यपाल के रूप में काम करने के संकेत दिल्ली से मिल चुके हैं। यही वजह है कि 22 जुलाई को कार्यकाल पूरा होने के बावजूद भी उनके आगे के कार्यक्रम शेड्यूल हो गए हैं।

शनिवार 27 जुलाई को जयपुर के संस्कृत विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह होने वाला है। यह कार्यक्रम राज्यपाल कलराज मिश्र की अध्यक्षता में होना तय हुआ है। गुरुवार 18 जुलाई को राजभवन की ओर से इस दीक्षांत कार्यक्रम में राज्यपाल महोदय के शामिल होने की मंजूरी दे दी गई थी।

संविधान में प्रदत्त नियमों के मुताबिक राज्यपाल का पद अधिकतम पांच वर्ष का होता है। लेकिन पांच साल का कार्यकाल पूरा होते ही उन्हें पद से हटाना जरूरी नहीं है। अनुच्छेद 156 के अनुसार राज्यपाल अपने पद ग्रहण की तारीख से पांच वर्ष की अवधि तक पद धारण करेगा । परन्तु राज्यपाल, अपने पद की अवधि समाप्त हो जाने पर भी, तब तक पद धारण करता रहेगा जब तक उसका उत्तराधिकारी अपना पद ग्रहण नहीं कर लेता है। यानी कि जब तक नए राज्यपाल की नियुक्ति नहीं हो जाती, तब तक मौजूदा राज्यपाल कार्यरत रहने के नियम हैं।