Rajasthan Gold-Silver Price Today: अचानक रेट में आया इतना बदलाव, जानें लेटस्ट रेट
जयपुर के सर्राफ बाजार में आज सोना-चांदी के भावों में कमी देखी गई है। शुक्रवार को सोना 53 रुपए प्रति 10 ग्राम से सस्ता हुआ तो चांदी 437 रुपए प्रति किलो की दर से गिरावट हो गई। उतार-चढ़ाव जारी है।

इस खबर को सुनें
जयपुर के सर्राफ बाजार में आज सोना-चांदी के भावों में कमी देखी गई है। शुक्रवार को सोना 53 रुपए प्रति 10 ग्राम से सस्ता हुआ तो चांदी 437 रुपए प्रति किलो की दर से गिरावट हो गई। जबाकि 24 कैरेट वाला सोना 53 रुपए सस्ता होकर 52660 रुपए, 23 कैरेट वाला सोना 53 रुपया सस्ता होकर 52449 रुपए, 22 कैरेट वाला सोना 48 रुपया सस्ता होकर 48237 रुपए, 18 कैरेट वाला सोना 40 रुपया सस्ता होकर 39, 495 रुपए और 14 कैरेट वाला सोना 31 रुपए सस्ता होकर 30806 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ है।
सोने के साथ साथ चांदी भी लुढ़की
जयपुर के सर्राफा बाजा में सोने के साथ साथ चांदी की किमत भी लुढ़क गई। चांदी 437 रुपए सस्ती हो गई। चांदी फिलहाल 61,829 रुपए प्रति किलो के दर से बिक रही है। जबकि गुरुवार को चांदी 566 रुपए प्रति किलो की तेजी के साथ 62266 रुपए प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी। बता दें, शादियों के सीजन में एक बार फिर सोने और चांदी के दाम में फिर से बड़े उतार चढ़ाव देखने को मिल रहे है। पिछले कुछ दिनों से जहां सोने और चांदी के दाम में तेजी देखने को मिल रहा था।
सर्राफा बाजरा में जारी है उतार-चढ़ाव का दौर
सर्राफ बाजार से जु़ड़े लोगों का कहना है कि शादियों के सीजन में सोना-चांदी में उतार-चढ़ाव का यह दौर जारी रहेगा। बता दें, राजस्थान में इन दिनों शादी समारोह की धूम है। जिसकी वजह से मार्केट में सोना और चांदी की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर जारी है।