Rajasthan Gold and Silver Price Today: सोने में तेजी, चांदी हुई सस्ती...जानिए आज के भाव
जयपुर के स्थानीय सर्राफा बाजार में आज सोने की कीमतों में तेजी और चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली। सोना के भाव में 100 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़ोतरी हुई। जबकि चांदी 100 रुपये सस्ती हो गई।

इस खबर को सुनें
Rajasthan Gold and Silver Price Today: जयपुर के स्थानीय सर्राफा बाजार में आज सोने की कीमतों में तेजी और चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली। सोना के भाव में 100 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़ोतरी हुई। जबकि चांदी 100 रुपये सस्ती हो गई। जयपुर के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत सोमवार को 54 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम थी। जो बढ़कर आज 54 हजार 100 रुपये हो गई है। इस तरह सोना 100 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हो गया है।
चांदी 100 रुपये हुई सस्ती
इसी प्रकार सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत 63 हजार 500 रुपये प्रति किलो थी। चांदी की कीमत मंगलवार को 63 हजार 500 रुपये प्रति किलो हो गई। इस तरह चांदी 100 रुपये प्रति किलो सस्ती हो गई। जयपुर के सर्राफा बाजार में मंगलवार को 22 कैरेट सोने की कीमत 51 हजार 400 रुपये प्रति 10 ग्राम, 18 कैरेट सोने की कीमत 44 हजार 400 रुपये प्रति 10 ग्राम और 14 कैरेट सोने की कीमत 35 हजार 400 रुपये प्रति 10 ग्राम रही।
ऐसे करें शुद्धता की पहचान
24 करैटे शुद्ध सोना माना जाता है, लेकिन इससे ज्वैलरी नहीं बनती है। आमतौर पर ज्वैलरी बनाने के लिए 22 कैरैट सोने का इस्तेमाल किया जाता है। जिसमें सिर्फ 91.66 फीसदी सोना होता है। अगर आप 22 कैरेट सोने की ज्वेलरी लेते है तो आपतो पता होना चाहिए कि इसमें 22 कैरेट गोल्ड के साथ 2 कैरेट को कोई मेटल मिक्स किया गया है।