ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News राजस्थानRajasthan Free Mobile Yojana: फ्री मोबाइल योजना में बड़़ा अपडेट, सीएम गहलोत ने कही ये बात

Rajasthan Free Mobile Yojana: फ्री मोबाइल योजना में बड़़ा अपडेट, सीएम गहलोत ने कही ये बात

राजस्थान में महिलाओं को जल्द ही फ्री मोबाइल मिलेंगे। सीएम गहलोत ने कहा है- यदि किसी वजह से टेंडर नहीं हो पाते हैं तो महिलाएं खुद मोबाइल खरीद लें। और, इसका पैसा सीधे आपके अकाउंट में आएगा।

Rajasthan Free Mobile Yojana:  फ्री मोबाइल योजना में बड़़ा अपडेट, सीएम गहलोत ने कही ये बात
Prem Meenaलाइव हिंदुस्तान,जयपुरSat, 10 Jun 2023 03:03 PM
ऐप पर पढ़ें

Ashok Gehlot On Free Mobile:राजस्थान में महिलाओं को जल्द ही फ्री मोबाइल मिलेंगे। सीएम गहलोत ने कहा है- यदि किसी वजह से टेंडर नहीं हो पाते हैं तो महिलाएं खुद मोबाइल खरीद लें। और, इसका पैसा सीधे आपके अकाउंट में आएगा। यदि इसके टेंडर नहीं होते हैं तो ऐसी सुविधा दी जाएगी कि लोग मोबाइल खरीद लें। इसके बाद एक फिक्स अमाउंट उनके खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि 23 फरवरी, 2022 को बजट में घोषणा की गई थी कि राजस्थान की 1.33 करोड़ महिलाओं को फ्री स्मार्टफोन दिए जाएंगे। इसके लिए सरकार की एजेंसी राजकॉम्प ने टेंडर की प्रक्रिया भी शुरू कर दी थी। तय भी कर दिया गया था कि अगस्त यानी रक्षा बंधन तक महिलाओं को ये मोबाइल दे दिए जाएंगे।

रक्षाबंधन तक सरकार करेगी अपना वादा पूरा

उल्लेखनीय है कि फ्री मोबाइल योजना के लिए गहलोत सरकार ने 12 हजार करोड़ रुपए का बजट रखा है।  इसमें स्मार्टफोन, 3 साल का इंटरनेट डेटा, वारंटी आदि शामिल होने थे। इन मोबाइल फोन की कीमत करीब 6 हजार रुपए तक तय कर दी गई थी। लेकिन, चिप की वजह से मोबाइल डिस्ट्रीब्यूशन में देरी हो रही थी। ऐसे में इन महिलाओं को इस राखी (रक्षा बंधन) तक मोबाइल मिले इसके लिए सीएम ने अब ये घोषणा की है कि महिलाएं यदि अपने स्तर पर भी मोबाइल खरीद लेती हैं तो एक फिक्स अमाउंट उनके खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा। हालांकि अभी ये तय नहीं हुआ है कि ये अमाउंट कितना होगा और कैसे आएगा। लेकिन, ये दावा किया जा रहा है कि राखी तक सरकार अपने वादे को जरूर पूरा कर लेगी।