ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News राजस्थानराजस्थान: घूस लेकर ड्रग्स तस्करों को भगा दिया, महिला अफसर समेत 3 कॉन्स्टेबल बर्खास्त

राजस्थान: घूस लेकर ड्रग्स तस्करों को भगा दिया, महिला अफसर समेत 3 कॉन्स्टेबल बर्खास्त

राजस्थान में एक महिला इंस्पेक्टर और 3 कॉनस्टेबलों को बर्खास्त कर दिया गया है। सिरोही जिले में तैनात इन चार पुलिसकर्मियों को बर्खास्त किया गया है। इन सभी पर आरोप था कि इन पुलिसवालों ने 10 लाख रुपए...

राजस्थान: घूस लेकर ड्रग्स तस्करों को भगा दिया, महिला अफसर समेत 3 कॉन्स्टेबल बर्खास्त
लाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीFri, 26 Nov 2021 11:30 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

राजस्थान में एक महिला इंस्पेक्टर और 3 कॉनस्टेबलों को बर्खास्त कर दिया गया है। सिरोही जिले में तैनात इन चार पुलिसकर्मियों को बर्खास्त किया गया है। इन सभी पर आरोप था कि इन पुलिसवालों ने 10 लाख रुपए लेकर ड्रग्स तस्करों को छोड़ दिया। यह आरोप साबित होने के बाद इन सभी को बर्खास्त किया गया है। एसएचओ सीमा झाखड़ और तीन कॉनस्टेबल बैरूत पुलिस स्टेशन में तैनात थे। इन सभी के खिलाफ लगे आरोपों की विभागीय जांच के बाद इन्हें बर्खास्त किया गया। सिरोही के पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव ने इस बात की जानकारी दी। 

झाखड़ के अलावा तीन कॉन्स्टेबल- ओम प्रकाश, हनुमान और सुरेश को इससे पहले 16 नवंबर को सस्पेंड किया गया था। इस मामले में सर्किल अफसर मदन सिंह ने विस्तृत जांच-पड़ताल की थी जिसके बाद इन्हें बर्खास्त किया गया था। अधिकारियों के मुताबिक बैरुत पुलिस ने 141 किलोग्राम ड्रग्स एक गाड़ी से बरामद कि
या था। 14 नवंबर को नशे की यह खेप बरामद की गई थी। 

गाड़ी के टायर पर गोली चलाई गई थी। जिसके बाद यह खेप बरामद किया गया था। हालांकि अंधेरा का फायदा उठाकर तस्कर वहां से फरार हो गए थे। इस बरामदगी के बाद आरोप लगे थे कि एसएचओ ने 10 लाख रुपए घूस लेकर तस्करों को फरार होने का मौका दिया था।  
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें