Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Rajasthan Four children died by drowning in pit filled with rain water in Nagaur mourning in family
नागौर में बारिश के पानी से भरे गड्ढे में डूबकर चार बच्चों की मौत, परिवार में छाया मातम

नागौर में बारिश के पानी से भरे गड्ढे में डूबकर चार बच्चों की मौत, परिवार में छाया मातम

संक्षेप: चारों बच्चों के शवों को नागौर जेएलएन अस्पताल की मोचरी मे रखवाया गया  वहीं, नागौर सीओं विनोद कुमार भी घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद अस्पताल पहुचें । चारों बच्चों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Sat, 16 July 2022 07:01 PMSwati Kumari लाइव हिंदुस्तान, अजमेर
share Share
Follow Us on

राजस्थान के नागौर शहर में गहरे गड्ढे में नहाने उतरे चार बच्चों की पानी में डूबकर मौत हो गई। चारों बच्चों की मौत से चार परिवार में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। कोतवाली थाना पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर जानकारी ली।

चारों बच्चों के शवों को नागौर जेएलएन अस्पताल की मोचरी मे रखवाया गया  वहीं, नागौर सीओं विनोद कुमार भी घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद अस्पताल पहुचें । चारों बच्चों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

पानी मे डूबने से हुई बच्चों की मौत
पुलिस जानकारी के मुताबिक लूणेरा गांव के रहने वालें खानाबदोश साटिया परिवार के बाबू लाल के पुत्र 6 साल के शिम्भू और उसकी चार साल की बहन  लिछमा के साथ मोहन राम साटिया के 5 साल की पुत्री आरती और पप्पू राम साटिया के 5 साल के पुत्र पप्पू घर से बाहर खेलने निकले थे पास मे ही कल हुई बारिश से वहां पानी से भरे गहरे गड्ढे में नहाने उतर गए।

गड्ढा अधिक गहरा और इसमें बरसात का पानी अधिक होने पर चारो डूबने लगे। पास में नहा रहे चार बच्चो को डूबता देख अन्य बच्चें भी घबरा गए और वहां से घर की तरफ भाग गए और शोर मचा दिया । शोर सुनकर आसपास के लोग जब तक मौके पर पहुंचते चारों डूब चुके थे। मौके पर जमा लोगों ने गड्ढे में उतरकर कड़ी मशक्कत के बाद चारो बच्चें के शवों को बाहर निकाला।

सूचना मिलते ही तीनो के परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गए। बच्चों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस पहुंची और जानकारी ली। कोतवाली थानाधिकारी ने बताया कि गड्ढे में डूबकर चार बच्चों की मौत हुई है। बच्चों की हुई मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है।