3 दिसंबर को जादूगर ही छूमंतर हो जाएगा; राजस्थान में बोले पीएम मोदी
पीएम मोदी ने आगे कहा, 'राजस्थान की यही पुकार, आ रही है भाजपा सरकार. माताएं-बहनें राजस्थान की भाग्य बनाएंगी। राजस्थान में बदलाव होने जा रहा है। मेवाड़ के मन में राजस्थान के परिवर्तन की भावना नजर आ

राजस्थान विधानसभा चुनाव प्रचार के मद्देनजर पीएम नरेंद्र मोदी का ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं। मंगलवार को विशाल रैली में गहलोत सरकार पर जमकर हमला बोला। पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, 'करौली और धौलपुर जादूगर को साफ-साफ संदेश दे रहे हैं। तीन दिसंबर - जादूगर ही छूमंतर, 3 दिसंबर - कांग्रेस ही छूमंतर।' पीएम मोदी ने आगे कहा, 'राजस्थान की यही पुकार, आ रही है भाजपा सरकार. माताएं-बहनें राजस्थान की भाग्य बनाएंगी। राजस्थान में बदलाव होने जा रहा है। मेवाड़ के मन में राजस्थान के परिवर्तन की भावना नजर आ रही है।'
उन्होंने कहा, 'पहले भी चर्चाओं में रहे कांग्रेस के एक मंत्री की एक हरकत कल से पूरा देश और राजस्थान देख रहा है। कल एक माता-बहन को पैसे का लालच देकर ये उसका वोट खरीदने की कोशिश कर रहे थे। मैं उस बहन को बहुत धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने न सिर्फ वो पैसे लौटाए बल्कि कांग्रेस के इस दागी मंत्री और उसकी टोली को करारा जवाब भी दिया है।'
पीएम मोदी ने राजस्थान सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में मंत्री, विधायक सब बेलगाम हैं और जनता त्रस्त है। कांग्रेस ने राजस्थान की जनता को लुटेरों, दंगाइयों, अत्याचारियों और अपराधियों के हवाले कर दिया है। आज कांग्रेस के समर्थन से राजस्थान में समाज विरोधी ताकतों के हौसले बुलंद हैं। झालावाड़ में दलित युवकों के साथ क्या हुआ, वो पूरे देश ने देखा हैं।
साथ ही पीएम ने एक बार फिर से लाल डायरी का मुद्दा उठाते हुए कहा, 'राजस्थान की लाल डायरी की जमकर चर्चा हो रही है। जैसे-जैसे इस लाल डायरी के पन्ने पलट रहे हैं, जादूगर का चेहरा उतरता जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह लाल डायरी बताती है कि पिछले पांच साल में कांग्रेस सरकार ने आपका जल, जंगल और जमीन को कैसे बेचा है।'
उन्होंने कहा, 'कांग्रेस का पेपर लीक माफिया युवाओं के सपनों पर भारी पड़ गया। इसलिए राजस्थान बेरोजगारी के मामले में देश में अग्रणी है। लेकिन मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि परीक्षा के पेपर लूटकर जिसने भी अपने लॉकर भरे हैं, उसका लॉकर टूटेगा और वो लॉकअप में जाएगा। ये भी मोदी की गारंटी है।
