ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News राजस्थानRajasthan Polls: शहर के बीच में रेलवे ट्रैक, जाम का मुद्दा बना चुनावी झाम; बीकानेर में लोगों की ये मांग

Rajasthan Polls: शहर के बीच में रेलवे ट्रैक, जाम का मुद्दा बना चुनावी झाम; बीकानेर में लोगों की ये मांग

Rajasthan Polls: राजस्थान के बीकानेर में रेलवे ट्रैक का मुद्दा सूबे के चुनाव में सुर्ख़ियों में है। रेलवे ट्रैक के चलते शहर में भीषण जाम लगता है। लोग बाईपास या ओवरब्रिज बनाने की मांग कर रहे हैं।

Rajasthan Polls: शहर के बीच में रेलवे ट्रैक, जाम का मुद्दा बना चुनावी झाम; बीकानेर में लोगों की ये मांग
Abhishek Mishraपीटीआई,बीकानेरWed, 15 Nov 2023 02:09 PM
ऐप पर पढ़ें

Rajasthan Polls: राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर मुद्दों की भरमार है। सूबे के बीकानेर में बाजार से गुजरने वाला रेलवे ट्रैक सियासी सुर्खियां बटोर रहा है। दरअसल स्थानीय लोग इसके चलते लगने वाले जाम को खत्म करने की मांग कर रहे हैं। रेल ट्रैक बीकानेर मेन बाजार से होकर गुजरता है और शहर को पूर्व और पश्चिम के बीच विभाजित करता है। लोगों की मांग है कि ट्रैफिक जाम रुकना चाहिए और राजनेताओं को ओवरपास प्रदान करने के अपने वादे को पूरा करना चाहिए। इलाके में रहने वाले लोगों ने कहा कि ट्रैक के कारण पूरे बाजार में रोजाना ट्रैफिक जाम होता है।

शहर के एक व्यक्ति ने बताया "यह शहर पर एक बोझ है। सिर्फ इस ट्रैक की वजह से पूरे शहर का विकास रुका हुआ है। शहर दो भागों में बंटा हुआ है - पूर्व और पश्चिम। वहां चिकित्सा आपात स्थिति की स्थिति होती है जो दोनों पक्षों को प्रभावित करती है। इस क्षेत्र में ट्रैफिक जाम है, सड़कों को साफ करने में कम से कम एक घंटा लगता है।" 

इससे पहले, विधानसभा बजट के दौरान बाईपास के लिए एक प्रस्ताव पारित किया गया था, लेकिन बाद में कुछ भी नहीं हुआ। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि किसी भी पार्टी के नेता ने इस मुद्दे को हल करने के लिए कोई पहल नहीं की है। उन्होंने कहा, "राजनीतिक नेता केवल आरोप-प्रत्यारोप में शामिल हो सकते हैं। वे बस यही करते हैं।"

रेलवे ट्रैक, जो बीकानेर के पूर्व और पश्चिम क्षेत्रों को अलग करता है, कोटे गेट और शीतला गेट के पास के बाजारों में स्थित है। हर दिन लगभग 30 से 35 ट्रेनें 30 मिनट से एक घंटे के अंतराल पर निकलती हैं।

बीकानेर पूर्व से मौजूदा विधायक भाजपा की सिद्धि कुमारी हैं। वहीं कांग्रेस नेता बुलाकी दास कल्ला बीकानेर पश्चिम से विधायक रह चुके हैं। बीकानेर पश्चिम निवासी गणेश खत्री ने बताया, "हम चाहते हैं कि इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान हो। चार दशक हो गए हैं, हम इस समस्या का सामना कर रहे हैं और इसका समाधान खोजने की हमारी मांग अभी तक पूरी नहीं हुई है। पूरे शहर के नागरिक इस समस्या से तंग आ चुके हैं। अगर उन्होंने एलिवेटेड रोड बना दिया होता तो शायद हमें इतनी समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ता।"

बीकानेर पश्चिम के एक अन्य निवासी ने कहा,"इस क्षेत्र के आसपास ट्रैफिक जाम एक आम बात है। यह पूरे दिन होता है। यहां तक कि एम्बुलेंस के लिए भी कोई वैकल्पिक मार्ग नहीं है। बाजार क्षेत्र में काम करने वाले तीस वर्षीय मजदूर मोहम्मद रमजान ने कहा कि ज्यादातर लोग जो क्षेत्र के आसपास काम करते हैं या अपने कार्यस्थलों पर जाने के लिए रेलवे ट्रैक पार करते हैं, अपने घरों तक पहुंचने के लिए कम से कम एक घंटे पहले अपने घरों से बाहर निकलना पड़ता है।''

इस मुद्दे पर बात करते हुए निवर्तमान विधायक और बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी बुलाकी दास कल्ला ने कहा कि अगर वह फिर से सत्ता में आए तो एलिवेटेड रोड बनाकर रेलवे ट्रैक का मुद्दा सात महीने में हल कर दिया जाएगा।

कल्ला ने मीडिया से बताया, ''मैं विकास कार्यों के आधार पर चुनाव लड़ रहा हूं। अगले सात महीनों में, अगर कोई कानूनी बाधा नहीं है, तो लोगों को शहर के ठीक बीच में रेलवे ट्रैक पर इंतजार नहीं करना पड़ेगा।'' उन्होंने आगे कहा, "रानी बाजार में अंडरब्रिज का निर्माण 2 महीने पहले शुरू हुआ था। इसके अलावा, शहर के अन्य हिस्सों में 75 फीसदी सड़कें ठीक हो चुकी हैं, बाकी पर काम अभी भी चल रहा है।"

राजस्थान में 200 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव के लिए 25 नवंबर को मतदान होगा। बीकानेर पश्चिम से भाजपा उम्मीदवार जेठानंद व्यास ने कांग्रेस नेता कल्ला पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि पार्टी ने शहर के विकास के लिए कुछ नहीं किया है।

"बीकानेर राजस्थान के सबसे प्रमुख शहरों में से एक है, फिर भी यह अविकसित है। कांग्रेस ने इस निर्वाचन क्षेत्र का विकास नहीं किया है और उनकी लापरवाही के कारण, यह पिछड़ा क्षेत्र बना हुआ है। बीकानेर पश्चिम में कोई अच्छे कॉलेज नहीं हैं, और रेलवे भी नहीं है। व्यास ने उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि केवल एक ही चीज़ रेलवे ट्रैक के मुद्दे को हल कर सकती है और वह है एलिवेटेड रोड।"

उन्होंने आगामी विधानसभा चुनावों में कल्ला को हराने का भरोसा जताया और कहा, "मुझे यकीन है कि बीजेपी यह चुनाव भारी बहुमत से जीतेगी।"

राज्य में 25 नवंबर को मौजूदा कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच सीधा मुकाबला होगा। इसका परिणाम 3 दिसंबर को घोषित किया जाएगा।

 

 

 

 

 

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें