ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News राजस्थानमोदी की जनसभा से सुधर सकता है परफॉरमेंस है, बाड़ेमर की 10 में से 1 सीट ही बीजेपी के पास

मोदी की जनसभा से सुधर सकता है परफॉरमेंस है, बाड़ेमर की 10 में से 1 सीट ही बीजेपी के पास

राजस्थान विधानसभा चुनाव में बाड़मेर पर सभी की नजरें है। रेगिस्तानी इलाके बाड़मेर-जैसलमेर और शेरगढ़ की दस सीट में से 2018 में भाजपा 1 सीट सिवाना पर ही जीत पाई थी। मोदी की सभा से सुधार संभव।

मोदी की जनसभा से सुधर सकता है परफॉरमेंस है, बाड़ेमर की 10 में से 1 सीट ही बीजेपी के पास
Prem Meenaलाइव हिंदुस्तान,जयपुरMon, 13 Nov 2023 02:01 PM
ऐप पर पढ़ें

जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव में बाड़मेर पर सभी की नजरें है। रेगिस्तानी इलाके बाड़मेर-जैसलमेर और शेरगढ़ की दस सीट में से 2018 में भाजपा महज 01 सीट सिवाना पर ही जीत पाई थी। इस बार इन दस सीटों पर टारगेट के लिए प्रधानमत्री नरेन्द्र मोदी की बायतु में 15 नवंबर को सभा होगी। सभा की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। माधासर ग्राम पंचायत अंतर्गत दर्जियों की ढाणी क्षेत्र में सभास्थल का केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने निरीक्षण किया। बाड़मेर की सात, जैसलमेर की दो और जोधपुर की शेरगढ़ विधानसभा से यहां पर लोग पहुंचेंगे।

सभा को लेकर प्रत्याशी अलर्ट मोड

प्रधानमंत्री की सभा को लेकर दसों विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्याशी अलर्ट मोड पर आकर लोगों को लाने की तैयारी में जुटे हैं। 2018 के चुनाव में इन सीटों पर अमित शाह ने बाड़मेर में रोड शो और बालोतरा में सभा की थी तो उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पोकरण में सभा की थी। लेकिन बीजेपी को जीत नहीं दिला पाए थे। बीजेपी महज एक सीट पर ही सिमट गई थी। 

2018 में कांग्रेस की हवा

उल्लेखनीय है कि  2018 में 10 में से 01 भाजपा और 9 सीटों पर कांग्रेस ने जीत हासिल की थी। बाड़मेर-07 सीट- 06 कांग्रेस-01 भाजपा थी। जैसलमेर-02 सीट- 02 कांग्रेस-00 भाजपा। शेरगढ़-कांग्रेस।  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लोकसभा चुनाव 2019 में बाड़मेर आए थे। 2008 में गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तब स्टार प्रचारक थे, तब मोदी शिव में भाजपा प्रत्याशी जालमसिंह रावलोत की सभा में आए थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें