Rajasthan Election: 'पुण्य में भी भ्रष्टाचार करते हैं', बायतू की जनसभा में मोदी का कांग्रेस पर निशाना
राजस्थान के बाड़मेर में बायतू में आयोजित जनसभा में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। पीएम मोदी ने लाल डायरी, पेपर लीक और करप्शन के मुद्दे पर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है।

राजस्थान के बाड़मेर में बायतू में आयोजित जनसभा में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। पीएम मोदी ने लाल डायरी, पेपर लीक और करप्शन के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरा। उन्होंने जल जीवन मिशन का जिक्र करते हुए कांग्रेस सरकार को घेरा. पीएम ने आरोप लगाया कि राजस्थान के 50 लाख घरों में नल से पानी पहुंचाने की व्यवस्था की गई।लेकिन कांग्रेस सरकार ने यहां भी इस योजना को लूट लिया। जल जीवन मिशन के तहत मैं पैसा भेजता हूं, लेकिन कांग्रेस के लोग आदत से मजबूर हैं, उसमें भी कमिशन खा जाते हैं। ये धरती लाखा बंजारा को याद करने वाला है, जिन्होंने पानी का प्रबंध करके पुण्य कमाया था, लेकिन कांग्रेस वाले पानी जैसे पुण्य में भी भ्रष्टाचार करते हैं।
आतंकियों को घर में घुसकर मारते हैं
पिछले एक सप्ताह में उदयपुर के बाद बुधवार को पीएम मोदी बाड़मेर जिले के बायतू में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए गहलोत सरकार निशाना साधा। पीएम मोदी ने राजस्थान की गहलोत सरकार को भ्रष्टाचार, महिला अत्याचार, जल जीवन मिशन घोटाला और पेपर लीक को लेकर घेरा। साथ ही यह भी कहा कि जब केंद्र में कांग्रेस थी, तब डर-डर कर सरकार चलाती थी। आतंकी हमले होने पर विदेश में जाकर मदद की गुहार लगाते थे। आज हम आतंकियों को घर में घुसकर मारते हैं। जनसभा के दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस जब केंद्र में थी तब डर-डर कर सरकार चलाती थी। देश में आतंकी हमला होने, बम विस्फोट होने पर ये विदेश में जाते थे और मदद की गुहार लगाते थे। ये हमारी सरकार है, जिसने वीरता को पहचानना भी सीखा और सम्मान करना भी सीखा।
राजस्थान महिला अत्याचार में सबसे आगे
पीएम मोदी ने गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राजस्थान की धरती पर माता-बहनों की रक्षा के लिए जान की बाजी लगा दी जाती है। ऐसे राजस्थान को कांग्रेस सरकार ने महिला अत्याचार के मामले में सबसे आगे ला दिया है। यहां मासूम बेटियां भी सुरक्षित नहीं हैं। उन्होंने सीएम गहलोत का बिना नाम लिए तंज कसते हुए कहा कि जब मुख्यमंत्री ऐसे हों जो महिलाओं के खिलाफ अपराधों को फर्जी बता दें तो अत्याचारियों के हौसले बुलंद हो जाते हैं। कांग्रेस के मंत्री ने दुष्कर्म के मामले में विधानसभा में राजस्थान को मर्दों का प्रदेश बताकर अपमान किया है। ऐसे लोगों को सम्मान में टिकट भी दे दिया जाता है, इन्हें कोई परवाह नहीं है।
