Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Rajasthan Election: Congress leader Gaurav Vallabh filed a complaint with the Election Commission against Assam Governor Kataria

Rajasthan Election: असम राज्यपाल की उदयपुर की एंट्री पर रोक की मांग, गौरव बल्लभ पहुंचे आयोग

राजस्थान विधानसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार गौरव वल्लभ ने असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया के उदयपुर एंट्री पर रोक लगाने के लिए चुनाव आयोग को पत्र लिखा है। आचार संहिता का उल्लघंन का आरोप।

Prem Narayan Meena लाइव हिंदुस्तान, जयपुरSun, 12 Nov 2023 05:09 PM
share Share
Follow Us on

राजस्थान विधानसभा चुनाव में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने असम के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया पर निशाना साधा है। उदयपुर शहर विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी और राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया के उदयपुर एंट्री पर रोक लगाने के लिए चुनाव आयोग को पत्र लिखा है। हालांकि, अभी आयोग ने पत्र पर अमल नहीं किया है। बता दें गौरव वल्लभ को कांग्रेस ने इस बार उदयपुर के प्रत्याशी बनाया है। गौरव वल्लभा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता है। उदयपुर सीट को बीजेपी का गढ़ माना जाता है। असम के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया लगातार चुनाव जीतते रहे हैं। कटारिया ने विधानसभा चुनाव 2018 में कांग्रेस प्रत्याशी को करीब 20 हजार मतों से हराया था। कटारिया नेता प्रतिपक्ष बने। बाद में उन्हें असम का राज्यपाल बना दिया गया। इस बार कांग्रेस और बीजेपी के बीच मुकाबला है।

बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में मीटिंग का आरोप 

चुनाव प्रभारी को लिखे पत्र में गौरव वल्लभ ने कहा कि गुलाबचंद कटारिया बीजेपी प्रत्याशी ताराचंद जैन के समर्थन में संवैधानिक पद पर होते हुए भी मीटिंग कर रहे हैं। गौरव वल्लभ ने तर्क दिया कि सवैधानिक पद पर आसीन व्यक्ति को राजनीतिक गतिविधियों में शामिल होकर राजनीति नहीं कर सकते, यह आचार संहिता का सीधा उल्लंघन है।

कटारिया असम के राज्यपाल है 

बता दें राजस्थान के पूर्व गृह मंत्री गुलाब चंद कटारिया वर्तमान में असम के राज्यपाल हैं। उदयपुर निवासी कटारिया राजस्थान में भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं और केंद्रीय चुनाव समिति के सदस्य भी हैं। राजस्थान में आगामी 25 नवंबर को मतदान होने हैं और 3 दिसंबर को चुनाव के परिणाम आएंगे। गुलाब चंद कटारिया उदयपुर से कई बार विधायक का चुनाव जीतकर वसुंधरा राजे सरकार में मंत्री बने हैं। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें