ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News राजस्थानBJP के वोट बैंक में हरियाणा वाले 'दोस्त' ने लगा दी सेंध? राजस्थान में JJP का बड़ा दांव

BJP के वोट बैंक में हरियाणा वाले 'दोस्त' ने लगा दी सेंध? राजस्थान में JJP का बड़ा दांव

राजस्थान में बीजेपी के सहयोगी पार्टी जेजेपी बीजेपी के वोट बैंक में सेंध लगा सकती है। जेजेपी 20 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। एक दर्जन ऐसी सीटें है जहां जेजेपी उम्मीदवार नुकसान पहुंचा सकते हैं।

BJP के वोट बैंक में हरियाणा वाले 'दोस्त' ने लगा दी सेंध? राजस्थान में JJP का बड़ा दांव
Prem Meenaलाइव हिंदुस्तान ज,जयपुरMon, 20 Nov 2023 03:47 PM
ऐप पर पढ़ें

राजस्थान में बीजेपी अकेले चुनाव लड़ रही है। हरियाणा में जेजेपी के साथ गठबंधन है, लेकिन बीजेपी ने राजस्थान में गठबंधन के इंकार कर दिया। ऐसे में जेजेजी ने 20 सीटों पर उम्मीदवार खड़े कर दिए है। ये सभी उम्मीदवार कांग्रेस से ज्यादा बीजेपी को नुकसान पहुंचा रहे हैं। फतेहपुर विधानसभा सीट से पूर्व विधायक नंदलाल महरिया  बीजेपी उम्मीदवार की जीत में रोड़ा बने हुए है। जबकि दांतारामगढ़ से जेजेपी उम्मीदवार रीटा चौधरी ने कांग्रेस के उम्मीदवार बिरेंद्र सिंह के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी है। जेजेपी का पूरा फोकस जाट वोट बैंक पर है। ऐसे में सियासी जानकारों का कहना है कि बीजेपी को जेजेपी की अनदेखी भारी पड़ सकती है।

जेजेपी पहुंचा सकती है नुकसान

सियासी जानकारों का कहना है कि जेजेपी ने जिताऊ औऱ टिकाऊ उम्मीदवारों का टिकट दिया है। सभी अपनी-अपनी सीट पर मेहनत भी कर रहे हैं। लेकिन दो-तीन सीटों को छोड़कर जेजेपी जीतने के स्थिति में नहीं है। यह जरूर है कि जेजेपी बीजेपी के वोट काटकर बीजेपी प्रत्याशियों को नुकसान पहुंचा सकती है। राजस्थान में चुनावी तारीख के ऐलान के बाद दोनों दलों के बीच गठबंधन की बात भी चली थी। जेजेपी गठबंधन के लिए तैयार थी। लेकिन बीजेपी के स्थानीय नेताओं के विरोध के कारण गठबंधन नहीं हो पाया। इसी प्रकार महाराष्ट्र में शिवसेना शिंदे गुट के लिए भी बीजेपी ने उदयपुरवाटी सीट छोड़ने से इंकार कर दिया। यहां से पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा चुनाव लड़ रहे हैं। 

बीजेपी ने जेजेपी से गठबंधन करने से कर दिया इंकार

हरियाणा में JPP भारतीय जनता पार्टी की सहयोगी पार्टी है। वह राजस्थान विधानसभा चुनाव साथ मिलकर लड़ना चाहती थी, लेकिन इसमें BJP के रुचि नहीं दिखाने के बाद उसने अकेले के दम पर उम्मीदवार उतारने का फैसला किया। हरियाणा में हाल के महीनों में बीजेपी और जेजेपी में मतभेद के संकेत मिल रहे हैं। बीजेपी के कुछ वरिष्ठ नेताओं ने अगले साल होने वाले लोकसभा, विधानसभा चुनाव अपने दम पर लड़ने की भी बात की है और एक वर्ग जेजेपी से नाता तोड़ने के पक्ष में है।दोनों दलों ने 2024 का लोकसभा चुनाव साथ मिलकर लड़ने के प्रति कोई प्रतिबद्धता नहीं दिखाई है। जेजेपी के महासचिव दिग्विजय चौटाला ने पार्टी के चुनाव चिह्न चाबी का जिक्र करते हुए कहा कि पार्टी और अन्य क्षेत्रीय दलों की राजस्थान विधानसभा चुनाव में अहम भूमिका रहेगी। JJP की संभावनाओं पर उन्होंने कहा- हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें