कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने पुलवामा हमले को लेकर खड़े किए सवाल, बोले- इंक्वायरी करवाओ
राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने पुलवामा हमले को लेकर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि कहीं चुनाव जीतने के लिए तो नहीं करवाया गया पुलवामा हममला। रंधावा ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा।

राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने पुलवामा हमले को लेकर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि कहीं चुनाव जीतने के लिए तो नहीं करवाया गया पुलवामा हममला। रंधावा ने जयपुर में चलो राजभवन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा।बता दें, आज राजस्थान कांग्रेस ने जयपुर में चलो राजभवन कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान मोदी सरकार की ओर से अडानी समूह को दिए जा रहे लाभ के खिलाफ जमकर हमला बोला। राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने अपने संबोधन में पुलवामा हमले को लेकर सवाल खड़े कर दिए। रंधावा ने कहा कि हमारा गांव पाकिस्तान से महज 5 किलोमीटर दूरी पर है। हम कभी पाकिस्तान से नहीं डरते है।
पुलवामा कैसे हो गया, जांच कराओ
रंधावा ने कहा कि अरे भाई वह पुलवामा कैसे हो गया, उसकी इंक्वायरी करवाओ, आज तक जवानों का पता नहीं चला कि वह कैसे शहीद हो गए। कहीं इलेक्शन लड़ने के लिए तो ऐसा नहीं कर दिया। सीधे तौर पर पुलवामा आतंकी हमले पर ही रंधावा ने सवाल उठाए। इस हमले की इंक्वायरी की मांग रख दी और साथ ही यह भी कहा कि कहीं यह हमला इलेक्शन लड़ने के लिए तो नहीं हुआ था ? हमारी लड़ाई अडानी अंबानी से नहीं हमारी लड़ाई बीजेपी से है, अगर बीजेपी मर गई तो जुएं (अडानी) स्वयं ही मर जाएंगे।
मोदी ने देश का बेड़ा गर्क कर दिया
इस प्रदर्शन में बोल रहे सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि भैंस को मार दिया जाए तो जुएं तो खुद ही मर जाती है। ठीक इसी तरह अगर बीजेपी को मार दो अडानी इनके साथ ही मर जाएगा। उन्होंने कहा कि सब अडानी की बात कर रहे है। जबकि सबको मोदी-मोदी करना चाहिए। यह मोदी देश का बेड़ा गर्क कर रहा है. बीजेपी शासित केंद्र सरकार देश को बेच रहा है, ऐसे में हमारी लड़ाई अडानी के साथ नहीं है बल्कि सीधे बीजेपी के साथ है। रंधावा ने कहा कि हिंदुस्तान गुलामी की तरफ बढ़ रहा है। जब भारत गुलाम था, तब भी कांग्रेस नेता आजादी के लिए लड़ रहे थे। उन्होंने यह नहीं सोचा था कि वह मंत्री बनेंगे। अपने भाषण के दौरान सुखजिंदर रंधावा ने कहा कि जब अंग्रेज भारत आए थे, तो ईस्ट इंडिया कंपनी लेकर आए थे। मोदी जी अडानी के रूप में ईस्ट इंडिया कंपनी लेकर आए हैं। आज देश की पॉलिसी को अडानी जैसे कारोबारी तय कर रहे हैं, न कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। सुखविंदर सिंह रंधावा ने इस भाषण में शहीदों की शहादत का जिक्र भी किया, तो साथ ही उन्होंने ईआरसीपी का मसला भी उठाया। बता दें कि इससे पहले मध्य प्रदेश के कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने भी पुलवामा अटैक पर भारत जोड़ो यात्रा के दौरान सवाल उठाया था।
