ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News राजस्थानटिड्डी की तरह कांग्रेस नेताओं पर हमला कर रही ED, बेटे वैभव के बाद डोटासरा के पुत्र को समन पर भड़के गहलोत

टिड्डी की तरह कांग्रेस नेताओं पर हमला कर रही ED, बेटे वैभव के बाद डोटासरा के पुत्र को समन पर भड़के गहलोत

Rajasthan Assembly Election 2023 : गहलोत नोखा में कांग्रेस की प्रत्याशी सुशीला डूडी के समर्थन में रैली को संबोधित कर रहे थे। सुशीला डूडी ने नोखा सीट अपना से नामांकन दाखिल किया है।

टिड्डी की तरह कांग्रेस नेताओं पर हमला कर रही ED, बेटे वैभव के बाद डोटासरा के पुत्र को समन पर भड़के गहलोत
Nishant Nandanअप्रणेश गोस्वामी,बीकानेरThu, 02 Nov 2023 06:24 PM
ऐप पर पढ़ें

Rajasthan Assembly Election 2023 : राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि प्रवर्तन निदेशलय की टीम कांग्रेस नेताओं पर 'टिड्डी' (Locust) की तरह हमला कर रही है। सीएम ने कहा कि जिस तरह पाकिस्तान यहां फसलों पर हमला करने के लिए टिड्डियों का इस्तेमाल करता है उसी तरह प्रवर्तन निदेशालय की टीम कांग्रेस नेताओं पर टिड्डी की तरह हमला कर रही है। गहलोत नोखा में कांग्रेस की प्रत्याशी सुशीला डूडी के समर्थन में रैली को संबोधित कर रहे थे। बीमार चल रहे कांग्रेस नेता रामेश्वर लाल डूडी की पत्नी सुशीला डूडी ने नोखा विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया है। गहलोत ने कहा कि UPA शासन के दौरान घोटालों के आरोप पूरी योजनाबद्ध तरीके से लगाए गए थे ताकि कांग्रेस की छवि को खराब किया जा सके और इसलिए अन्ना मूवमेंट था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झूठे वादे किए और जनता ने उनपर भरोसा कर लिया। 

राजस्थान के सीएम ने आगे कहा कि केंद्र सरकार ने ईडी, सीबीआई और इकम टैक्स की धार कुंद कर दी, वो टिड्डी दल की तरह आ रहे हैं जैसे पाकिस्तान हमले के लिए इस्तेमाल करता है। मेहुल चौकसी, विजय माल्या और नीरव मोदी जैसे आर्थिक अपराधी यूरोप में मौज कर रहे हैं। वो नौ सालों से इसलिए फरार हैं क्योंकि बीजेपी ऐसे लोगों से दान और बॉन्ड ले रही है।

सीएम गहलोत ने आगे कहा कि ईडी डोटासरा के बेटे को नोटिस जारी कर रही है मेरे बेटे वैभव को नोटिस भेज रहे है जो सिर्फ 18 कैब्स के मालिका हैं। ईडी ने छत्तीसगढ़ में एक घर किराये पर ले रखा है और वहां छह महीनों से बैठी हुई है। यहां सीएम ने लोगों से अपील की है कि इलाके में विकास को याद रखते हुए वो डूडी को चुनाव जिताएं। 

बता दें कि ईडी ने राजस्थान कांग्रेस प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा के बेटो को नोटिस जारी किया है। समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया था कि कथित पेपर लीक केस में डोटासरा के पुत्र को नोटिस जारी किया गया है। पिछले हफ्ते ईडी ने डोटासरा के आवास पर छापेमारी की थी। जिसके बाद अब उनके बपेटे को नोटिस जारी किया गया है। इससे पहले ईडी ने अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को भी एक पुराने मामले में पूछताछ के लिए समन जारी किया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें