Hindi Newsराजस्थान न्यूज़rajasthan budget passed and cm bhajan lal sharma announced reservation for agniveers

राजस्थान का बजट पारित, अग्निवीरों के लिए कोटे का ऐलान, एक लाख भर्तियों की घोषणा

राजस्थान विधानसभा ने परिवर्तित बजट सोमवार को ध्वनिमत से पारित कर दिया। विधानसभा में वित्त एवं विनियोग विधेयक पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए CM ने कहा कि यह बजट जरूरतमंद लोगों के लिए है।

Krishna Bihari Singh भाषा, जयपुरMon, 29 July 2024 07:08 PM
share Share

राजस्थान विधानसभा ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए परिवर्तित बजट सोमवार को ध्वनिमत से पारित कर दिया। विधानसभा में वित्त एवं विनियोग विधेयक पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि यह बजट जरूरतमंद लोगों के लिए है। इसके साथ ही सीएम ने कई घोषणाएं की जिनमें अग्निवीरों को पुलिस, जेल प्रहरी और वनरक्षक पदों पर नियुक्तियों में कोटे के साथ ही इलेक्ट्रिक बसों की संख्या को 1000 तक ले जाने का ऐलान शामिल हैं।

सीएम ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून (एनएफएसए) के भाभार्थी परिवारों को रसोई गैस का सिलेंडर 450 रुपए में देने की घोषणा भी की। सीएम ने कहा कि हम जो कहते हैं, वह करते हैं। हमने एक लाख भर्तियों की घोषणा की है। इसे हम हर हाल में पूरा करेंगे। कांग्रेस की तरह हम हवाई घोषणाएं नहीं करते हैं। 

सीएम ने कहा- राजस्थान के युवाओं को सरकारी भर्तियों में अधिक अवसर प्राप्त हो सके इसके लिए वह सीईटी के प्रावधान बदलते हुए 'क्वालिफिकेशन' हेतु समस्त श्रेणियों के लिए न्यूनतम 40 फीसदी अंक और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लिए 35 फीसदी अंक दिए जाने की घोषणा करते हैं। प्रधानमंत्री की पहल के कारण सम्भव हुई इस योजना का दायरा बढ़ाते हुए एनएफएसए के लाभान्वितों को 450 रुपये में एलपीजी सिलेंडर उपलब्ध करवाने की घोषणा करता हूं। 

सीएम ने कहा- कई वर्तमान एवं पूर्व विधायकों द्वारा मेरे समक्ष वेतन व पेंशन सम्बन्धी समस्या एवं सुझाव लाये गये हैं। इस क्रम में मैं, विधायकों को प्राप्त होने वाले वेतन तथा पेंशन में प्रति वर्ष स्वतः वृद्धि का प्रावधान जोड़े जाने की घोषणा करता हूं। सरकार ने बड़े शहरों में लोक परिवहन की सुविधा के उन्नयन के लिए 500 ई-बस लिए जाने की बजटीय घोषणा को बढ़ाकर 1000 करने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री ने युवा उद्यमियों को वित्तीय सम्बल के साथ रोजगार के नये अवसर उपलब्ध कराने के लिए युवा उद्यमिता प्रोत्साहन योजना के तहत कर्ज की सीमा को बढ़ाकर दो करोड़ रुपये किए जाने की घोषणा की। सीएम ने कहा- अग्निवीरों के भविष्य के लिए केंद्रीय सशस्त्र बलों में इनकी नियुक्ति की भी व्यवस्था की गई है। इसी तर्ज पर प्रदेश में अग्निवीर युवाओं को पुलिस, आरएसी, जेल प्रहरी एवं वनरक्षक नियुक्ति दिए जाने के प्रावधान की घोषणा करता हूं।

वहीं नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने बजट को दिशाहीन बताया। उन्होंने कहा- यह बजट दिशाहीन, निराशाजनक, खोखले दावों वाला और प्रदेश को पीछे ले जाने वाला है। सदन ने राजस्थान विनियोग (संख्या-3) विधेयक-2024 और राजस्थान वित्त विधेयक-2024 को ध्वनिमत से पारित कर दिया। इसके साथ ही बजट पारित करने की प्रक्रिया पूरी हो गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें