Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Rajasthan Bijli Rate Hike: Electricity became expensive in Rajasthan

राजस्थान में बिजली हुई महंगी, फ्यूल सरचार्ज के बाद अब फिक्स चार्ज में बढ़ोतरी

राजस्थान में बिजली महंगी हो गई है। फ्यूल सरचार्ज के बाद अब फिक्स चार्ज में बढ़ोतरी हुई है।राज्य विद्युत विनियामक आयोग ने फिक्स चार्ज को बढ़ाने की मंजूरी दे दी है,जो कि दस फ़ीसदी से अधिक बढ़ोतरी की है।

राजस्थान में बिजली हुई महंगी, फ्यूल सरचार्ज के बाद अब फिक्स चार्ज में बढ़ोतरी
Prem Narayan Meena लाइव हिंदुस्तान, जयपुरTue, 30 July 2024 03:49 AM
हमें फॉलो करें

राजस्थान में बिजली महंगी हो गई है। फ्यूल सरचार्ज के बाद अब फिक्स चार्ज में बढ़ोतरी हुई है। राज्य विद्युत विनियामक आयोग ने फिक्स चार्ज को बढ़ाने की मंजूरी दे दी है, जो कि दस फ़ीसदी से अधिक बढ़ोतरी की गई है। इससे नए बिजली बिल को भरने में उपभोक्ताओं को और जेब ढीली करनी पड़ेगी। मतलब पहले जो फिक्स चार्ज 230 रुपये था, अब 250 रुपये देना पड़ेगा। आयोग ने साल 2024-25 के लिए नया टैरिफ जारी किया है। बिजली कम्पनियों की याचिका पर आयोग ने नए टैरिफ तय किए हैं।

आयोग ने वर्ष 2024-25 के लिए निर्धारित किए टैरिफ प्लान BPL-छोटे उपभोक्ताओं को छोड़कर अन्य श्रेणी में एनर्जी चार्जेज नहीं बढ़ाए, लेकिन पूर्व में निर्धारित फिक्स चार्ज में की गई 10 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी की गई है। विद्युत विनियामक आयोग के नया टैरिफ प्लान के मुताबिक, 150 यूनिट तक खपत वाले सामान्य बिजली उपभोक्ता को अब हर महीने फिक्स चार्ज के रूप में 250 रुपये देने होंगे, जबकि पहले 230 रुपए हर महीने फिक्स चार्ज देना पड़ता था।

150 से 300 यूनिट तक खपत वाले बिजली उपभोक्ताओं को हर महीने फिक्स चार्ज के रूप में 300 रुपये देना होगा। पहले इसके लिए 275 रुपए फिक्स चार्ज निर्धारित था। इसके साथ ही उद्योगों के लिए भी ली अवर और पीक आवर के हिसाब से बिजली उपयोग पर रिबेट और एक्स्ट्रा चार्ज, छोटे और मध्यम उद्योगों चार्जिंग स्टेशनों पर अगर सुबह 6 बजे से 8 बजे और शाम को 6 बजे से 10 बजे तक बिजली का उपयोग होगा तो 5 प्रतिशत अतिरिक्त चार्ज लगेगा, लेकिन अगर दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक चार्जिंग स्टेशन और मध्यम और बड़े उद्योग बिजली का उपयोग करेंगे तो 10 प्रतिशत की रिबेट भी मिलेगी। 

50 यूनिट तक पहले 100 रुपए से बढ़ाकर 150 रुपए कर दिया है। 150 यूनिट तक पहले स्थाई शुल्क 230 रुपए था जो अब बीस रुपए बढ़ाने के बाद 250 रुपए नया चार्ज है, जबकि 150 यूनिट से 300 यूनिट तक 275 रुपए से बढ़ाकर 300 रुपए कर दिया गया है। 300 यूनिट से 500 यूनिट तक 345 से बढ़ाकर अब 400 रुपए कर दिया गया। इसके अलावा 500 यूनिट से अधिक बिजली खर्च करने पर 450 रुपए फिक्स चार्ज वसूला जाएगा। 
 

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें