ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News राजस्थानRajasthan: 100 से ज्यादा उम्र के 14 हजार वोटर्स होंगे सम्मानित, जानिए क्या है वजह

Rajasthan: 100 से ज्यादा उम्र के 14 हजार वोटर्स होंगे सम्मानित, जानिए क्या है वजह

राजस्थान के 33 जिलों में 100 वर्ष या इससे अधिक आयु के 14 हजार 976 मतदाता हैं। इस आयु वर्ग के सबसे अधिक 1 हजार 688 वृद्ध मतदाता झुंझुनू जिले में हैं और सबसे कम 73 बारां जिले में हैं।

Rajasthan: 100 से ज्यादा उम्र के 14 हजार वोटर्स होंगे सम्मानित, जानिए क्या है वजह
Prem Meenaलाइव हिंदुस्तान,जयपुरTue, 27 Sep 2022 09:38 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

राजस्थान के 33 जिलों में 100 वर्ष या इससे अधिक आयु के 14 हजार 976 मतदाता हैं। इस आयु वर्ग के सबसे अधिक 1 हजार 688 वृद्ध मतदाता झुंझुनू जिले में हैं और सबसे कम 73 बारां जिले में हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा प्रदेश में करवाए वरिष्ठ मतदाता के भौतिक सत्यापन में ये आंकड़े सामने आए हैं। एक अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर इन वृद्धजनों का सम्मान किया जाएगा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि झुंझुनू के बाद जयपुर में 1 हजार 126, उदयपुर में 968, भीलवाड़ा में 844, सीकर में 828 और पाली में 820 ऐसे मतदाता हैं जिनकी आयु 100 वर्ष या इससे अधिक है। सबसे कम  बारां में 73 के बाद, चूरू में 96, टोंक में 103, धौलपुर में 121,जैसलमेर में 153 मतदाता 100 वर्ष या इससे अधिक आयु के हैं। 

अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर सम्मान होगा

मुख्य निर्वाचन अधिकारी गुप्ता ने बताया कि इन मतदाताओं का अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर सम्मान किया जाएगा। जो वृद्धजन चलने फिरने में सक्षम हैं, उन्हें सार्वजनिक रूप से पंचायत भवन या स्कूल भवन में आयोजित समारोह में सम्मानित किया जाएगा और जो वृद्धजन आने- जाने में सक्षम नहीं हैं, अधिकारी उनके पास पहुंचेंगे और उन्हें सम्मानित करेंगे। इस कार्यक्रम में चुनावी पाठशाला के सदस्य मौजूद रहेंगे।

प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर देश की निर्वाचन प्रक्रिया में निरंतर योगदान और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लेने के लिए इन वृद्धजनों को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर वृद्धजनों को मुख्य निर्वाचन आयुक्त द्वारा हस्ताक्षरित प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में मतदाता जागरूकता संबंधी गतिविधियां भी आयोजित की जाएंगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें