रेलवे ने राजस्थान से होकर जाने वाली कई ट्रनों के मार्ग में बदलाव किया। उल्लेखनीय है कि दक्षिण रेलवे की ओर से चेन्नई मण्डल के ताम्बरम् यार्ड में रीमॉडलिंग कार्य के लिए तकनीकी काम किया जा रहा है। इस कार्य के लिए नॉन इण्टरलॉकिंग ब्लॉक लिया जा रहा है। मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह के अनुसार इस काम के चलते कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी।गाड़ी संख्या 22632 बीकानेर-मदुरै ट्रेन 21 व 28 जुलाई तथा 4 व 11 अगस्त को बीकानेर से रवाना होकर निर्धारित मार्ग चेन्नई एग्मोर-ताम्बरम् के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया पेरम्बूर-अरक्कोणम-चेंगलपट्टू होकर संचालित होगी व परिवर्तित मार्ग में पेरम्बूर स्टेशन पर ठहराव करेगी।गाड़ी संख्या 22631 मदुरै- बीकानेर ट्रेन 15 अगस्त को मदुरै से रवाना होकर निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया विल्लुपुरम-वेलूर छावनी-काटपाडी-पेरम्बूर होकर संचालित होगी।
गाड़ी संख्या 20482 तिरूच्चिराप्पल्लि-भगत की कोठी एक्सप्रेस ट्रेन 27 जुलाई, 3 व 10 अगस्त को तिरूच्चिराप्पल्लि से रवाना होकर निर्धारित मार्ग चेन्नई एग्मोर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग चेंगलपट्टू- अरक्कोणम – पेरम्बूर-गुडुर होकर सचांलित होगी व परिवर्तित मार्ग में पेरम्बूर स्टेशन पर ठहराव करेगी। गाड़ी संख्या 20482 तिरूच्चिराप्पल्लि- भगत की कोठी एक्सप्रेस ट्रेन 17 अगस्त को तिरूच्चिराप्पल्लि से रवाना होकर अपने निर्धारित मार्ग ताम्बरम्-चैननई एग्मोर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग विल्लुपुरम- चेंगलपट्टू- अरक्कोणम-पेरम्बूर होकर संचालित होगी।
गाड़ी संख्या 20481 भगत की कोठी-तिरूच्चिराप्पल्लि एक्सप्रेस ट्रेन 14 अगस्त को भगत की कोठी से रवाना होकर अपने निर्धारित मार्ग चेन्नई एग्मोर -ताम्बरम- चेंगलपट्टू के स्थान पर परिवर्तित मार्ग पेरम्बूर-अरक्कोणम- काटपाडी- विल्लुपुरम होकर संचालित होगी व परिवर्तित मार्ग में पेरम्बूर स्टेशन पर ठहराव करेगी। गाड़ी संख्या 22673 भगत की कोठी-मन्नारगुडी ट्रेन 15 अगस्त को भगत की कोठी से रवाना होकर अपने निर्धारित मार्ग चेन्नई एग्मोर-ताम्बरम् के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया पेरम्बूर-अरक्कोणम-चेंगलपट्टू-विल्लुपुरम होकर संचालित होगी व परिवर्तित मार्ग में पेरम्बूर स्टेशन पर ठहराव करेगी।